भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा

इंडिया गठबंधन के पास न ठोस नीति, न भविष्य क रोड मैप,जनता कर देगी दरकिनार:अनुराग

//

झांसी 20 मई। बुंदेलखंड की हाईप्रोफाइल झांसी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने सोमवार को सपरिवार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा

भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा

यहां एसपीआई इंटर कॉलेज में मतदान के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देेते हुए इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में भाजपा उम्मीदवार ने इस ठग बंधन बताते हुए कहा कि इनके पास कोई ठोस नीति नहीं है , न तो स्थानीय मुद्दों पर और ही राष्ट्रीय मुद्दों पर। ऐसे लोग जो किसी स्तर पर कोई गंभीरता नहीं रखते हैं,जिनके पास भविष्य को लेकर कोई रोडमैप नहीं है, जिनके पास भविष्य को लेकर कोई विजन नहीं है , उनको जनता स्वयं ही दरकिनार कर देगी। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह लोग स्वयं दिशाहीन है यह देश को कोई दिशा नहीं दिखा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उनके पूरे परिवार ने वोट डाल दिया है और क्षेत्र की जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी ओर से आहुति दें। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए  आमजन का घर से बाहर निकल मतदान करना बेहद जरूरी है, इसलिए सभी लोग मतदान करें।
इससे पहले पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला ने भी इसी केंद्र पर मतदान किया और लोगों से बड़ी संख्या में आकर मतदान करने की अपील की।

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने भी मतदान के बाद कहा कि दुनिया भर के उन चुनींदा देशों में भारत भी शामिल है जहां इतने शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से चुनाव के माध्यम से सत्ता परिवर्तन होता है। देश के लोकतंत्र को चुनाव ही मजबूत आधार देता है। उन्होंने कहा कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं और सभी लोग आये तथा देश की सरकार को चुनने के अपने दायित्व को पूरा करें

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी मंडलाधिकारियों ने लिया मतदान के लिए जा रही पोलिंग पार्टियों का जायजा

Next Story

मेरे पास न धनबल न बाहुबल,जनता लड़ रही है मेरा चुनाव:प्रदीप जैन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)