झांसी। बुंदेलखंड के झांसी महानगर में बुरी तरह से चरमरायी बिजली व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार से क्रमिक जन आंदोलन शुरू किया जायेगा ,जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ साथ विभिन्न संगठनों और आमजनता भाग लेगी।
ओवरलोडिंग और लोकल फॉल्ट के नाम पर महानगर में हो रही जबरदस्त बिजली कटौती से आम जनता के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है और इसी के मद्देनजर गुरूवार को यहां वर्धमान होटल में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के द्वारा किये गये आह्वान पर इस सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया।
सभा के प्रारम्भ में श्री जैन ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण बुन्देलखंड में बिजली सप्लाई को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। झांसी के आस-पास पांच जगह पर बिजली का उत्पादन हो रहा है अगर इस उत्पादन का दस प्रतिशत भी झांसी- ललितपुर वासियों की बिजली दे दी जाए तो बिजली कम नहीं पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में बनी सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया है महानगर के इलाइट चौराहे पर शुक्रवार 11 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगी। पहले दिन यह तीन घंटे के लिए होगा और इसके बाद क्रमिक रूप से आंदोलन को आगे बढाया जायेगा।
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के एआईसीसी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा कि बिजली और पानी की आपूर्ति की समस्या झांसी की जनता की समस्या है। ये किसी भी पार्टी का मुददा नहीं है। इसको सब को मिल कर उठाना चाहिए और इसके लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना चाहिए।
व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि बिजली की इतनी समस्या पिछले साल नहीं थी जितनी इस साल हो रही है। सरकारी आंकड़ों के आधार पर अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा ने कहा कि इस समस्या के लिए जिलाधिकारी से मिलें और बताये कि हम पर टेक्स बढ़ता जा रहा है और सुविधाएं कम होती जा रही हैं।
आप पार्टी के जिलाध्यक्ष मुहम्मद अरशद खान ने कहा कि झांसी में बिजली के प्रोडक्शन की समस्या नहीं डिस्ट्रीब्यूशन की समस्या है। इलाइट से हाइडल तक मानव श्रंखला बना कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराना चाहिए।
व्यापार संगठन के नेताओं ने कहा कि बिजली की समस्या से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है। विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं कहा कि ये हमारा आक्रोश है कोई राजनीतिक बात नहीं है। हम दिन में आन्दोलन करेंगे और रात को अधिकारियों के घर पर जाकर थाली बजायेंगे।
हालांकि बैठक में शामिल सभी संगठनों ने आम जनता की परेशानी से जुड़े इस मुद्दे को राजनीति से अलग रखते हुए केवल आमजन की बड़ी समस्या के मद्देनजर उठाये गये एक कदम के रूप में ही बनाये रखने की बात कही। अन्त में सभी का आभार मज़हर अली ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन