झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शासकीय कर्मचारियों के कौशल विकास हेतु प्रगत संगणन विकास केंद्र (सी – डैक) कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं रोबोटिक प्रक्रिया पर विस्तृत तकनीकी सत्र आयोजित कर प्रशिक्षकों की दक्षता का उन्नयन करना है। यह कार्यक्रम 25 अगस्त से प्रारंभ होकर 29 अगस्त तक चलेगा। जिसमें विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में झाँसी के महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान जैसे बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज, विपिन बिहारी महाविद्यालय, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, आयुर्वेद महाविद्यालय, भारतीय चारा एवं चारागाह अनुसंधान संस्थान इत्यादि के 100 से अधिक वैज्ञानिकों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सी-डैक कोलकाता के संयुक्त निदेशक डॉ. ए के जाना ने अपने उद्बोधन में सी-डैक कोलकाता द्वारा देश को डिजिटल मिशन में सशक्त करने के विभिन्न प्रयासों से अवगत कराया साथ ही आज के वर्तमान समय में रोबोटिक प्रक्रिया व डिजिटल माध्यमों के महत्व को परिभाषित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक/अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने कृषि बागवानी एवं वानिकी में डिजिटल नवाचारों की चर्चा की साथ ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विभिन्न पहलुओं को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आरके सिंह ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीक में नवाचारों को बढ़ावा देने से ही देश में खाद्यान्न रिकॉर्ड उत्पादन संभव हो पाया है। हम सभी को देश के डिजिटल मिशन के साथ जुड़ना होगा वा डिजिटल इंडिया को सफल बनाना होगा।
तकनीकी सत्र में कई पहलुओं पर चर्चा हुई जिसमें सी-डैक कोलकाता के वैज्ञानिक तपस सूत्रधार ने नेतृत्व किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिजिटल नवाचारों को सीखने के लिए प्रशिक्षु आतुर दिखे। प्रशिक्षण कार्यक्रम व सभी तकनीकी सत्रों के बारे में डॉ. तनुज मिश्रा ने अवगत कराया। उद्घाटन कार्यक्रम का स्वागत संबोधन सहायक अधिष्ठाता डॉ. एमजे डोबरियाल ने किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका शर्मा व आभार डॉ. शैलेंद्र कुमार ने व्यक्त किया। उद्घाटन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ. एस के चतुर्वेदी, निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार, कुलसचिव डॉ. एसएस कुशवाह आयोजन समिति के सदस्य डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. घनश्याम अब्रौल, डॉ. पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन