:रवि शर्मा

नौ साल में मोदी सरकार ने बढ़ाया दुनिया में देश का सम्मान:रवि शर्मा

/

झांसी 16 जून। झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने देश का मान दुनिया में बढ़ाने के लिए और गरीब आदमी को अधिकाधिक लाभ दिलाने के लिए पूरी कर्मठता से काम किया है। इसी का नतीजा है कि आज दुनिया का भारत की ओर देखने का नजरिया बदला है और आम आदमी को योजनाओं का लाभ मिला है।

यहां  भाजपा के जिला कार्यालय पर सदर विधायक ने पत्रकारों को केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर पूरे कार्यकाल का लेखा जोखा पेश करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस तरह  से सरकार ने एक आम आदमी से लेकर पूरे देश के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया है । उसी के आधार पर जनता से अपील है कि इन कार्यों को और तेजी से आगे बढाने के लिए 2024 में भी भाजपा का साथ दें।

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के नौ वर्षों में न केवल देश के गरीब व्यक्ति की आशाओं को पूरा करने बल्कि देश की सीमाएं व सम्मान को सुरक्षित करने का काम किया गया है।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और समाज के लिए जिस प्रभावी तरीके से काम किया गया उसी का नतीजा है कि  भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एक के बाद एक चुनाव में विजय का परचम लहराने का मौका मिला।

सदर विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किए गए और रोजगार का सृजन कैसे हो लगातार 9 वर्षों तक उनके नेतृत्व में काम हुआ है। गांव हो,गरीब हो,किसान हो, मजदूर हो या फिर युवा हो अंतिम पायदान पर खड़ा हुआ वह व्यक्ति जिसके पास सुविधाएं नहीं पहुंच रही थी। उन तक सारी सुविधाएं पहुंचाने का कार्य अगर  किसी ने किया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ। दिल्ली से चलने वाला सौ का नोट सीधे उसके खाते में पहुंचता है। हम योजना का लाभ सीधा लाभार्थी तक पहुंचाने में कामयाब रहे हैं।

सरकार की योजनाओं से रेहड़ी पटरी पर काम करने वाला व्यक्ति भी लाभान्वित हो रहा है। सरकार ने उन्हें भी बैंक से जोड़ने का काम किया। लोन दिलवा कर उनकी साख को बढ़ाने का काम किया। सरकार ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी बहुत उन्नति की है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को भी वर्ष में 6000 रुपये देने का काम किया जा रहा है। साथ ही एफपीओ बनाकर उनकी फसलों को खरीदने का काम किया। किसान खाद के लिए लाइन में लगा करते थे। अब खाद की सब्सिडी सीधे किसान के खाते में जाएगी। युवाओं के लिए भी तमाम योजनाएं संचालित है।

उन्होंने कहा कि मढ़िया महाकालेश्वर मंदिर को भी शीघ्र ही कॉरीडोर के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए आश्वस्त भी किया है।  स्थानीय मुद्दों के प्रश्नों के जबाब में उन्होंने कहा कि विकास आता है तो समस्याएं भी साथ में आती है। इसके लिए हमें सोचना चाहिए।

इस अवसर पर उनके साथ महापौर बिहारी लाल आर्य,आज ही निर्विरोध निर्वाचित हुई पार्षद उपसभापति सुशीला दुबे, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा,
अमित साहू, प्रियांशु डे व सौरभ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आधुनिक तकनीक युक्त 13 परीक्षा केंद्रों पर हुई बीएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न

Next Story

अवैध खनन माफियाओं को झांसी जिला प्रशासन की सीधी चेतावनी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)