किसान की मौत

ललितपुर में अधिवक्ताओं ने सरकार का फूंका पुतला

ललितपुर 14 सितम्बर ! बुंदेलखंड के ललितपुर में   हापुड़ और गाजियाबाद की घटनाओं को लेकर आंदोलनरत वकीलों ने आज   अधिवक्ताओं ने चेम्बर के नजदीक प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

 जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले वकील  पिछले 14 दिनों से कलमबंद हड़ताल पर है, लेकिन उनकी मांगों पर शासन प्रशासन ने कोई गौर नहीं किया, जिस कारण वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और जनपद न्यायालय के साथ साथ वह तहसील न्यायालय का भी कार्य बहिष्कार करवा रहे हैं।
आज अधिवक्ताओं ने आक्रामक रुख अपनाया और जिला न्यायालय के गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया व अधिवक्ताओं ने चेम्बर के नजदीक प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस और शासन के विरोध जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक सरकार हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज कर दर्ज किये गये झूठे मुकदमों को वापिस नहीं लेती व गाजियाबाद में चेम्बर में घुसकर की गई अधिवक्ता के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागूू कर उनकी सभी मांगों को नहीं मानती है, तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहकर न्यायालय के कार्य से विरत रहेंगे।
धरना प्रदर्शन में जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता हरदयाल सिंह लोधी एड., जानकी प्रसाद एड., पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य बार काउंसिल हरीशंकर, विशिष्ट प्रतिनिधि बार काउंसिल शिवओम प्रताप सिंह एड, गौरव कुमार जैन एड, सौरभ कुमार जैन एड, वैभव कुमार जैन एड, जयराम सविता एड. सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।
सं, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डिजिटल क्राॅप सर्वे में शिथिलता पर झांसी प्रशासन हुआ सख्त

Next Story

व्यक्तित्व के समग्र विकास व चरित्र निर्माण पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)