झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में गुरसराय थाना पुलिस ने एक शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए ) गोपीनाथ सोनी ने इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आज बताया कि बुधवार रात गरौठा जाने वाले मार्ग पर स्थित एक स्कूल के पास खेतों से गुरसराय थाना पुलिस की टीम ने शातिर चोर अरुण प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।
अरुण गुरसराय थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। उसके कब्जे से चोरी की 08 मोटरसाइकिलें एक 315 बोर का देसी तमंचा और चार देसी कारतूस बरामद किये गये हैं।
श्री सोनी ने बताया कि अरुण ने पूछताछ में स्पष्ट किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर झांसी जनपद के अलावा जालौन और हमीरपुर जनपद से भी मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। उसने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलों को अलग-अलग जगह पर बेचता था। पुलिस ,चोरी में अरुण के साथ शामिल दूसरे चोर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
शातिर वाहन चोर अरुण के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन