झांसी। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानपुर जाेन आलोक सिंह ने शनिवार को झांसी सहित 11 जनपदों के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ महाकुंभ की तैयारियों को लेकर एक समन्वय बैठक की।
यहां आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एडीजी कानपुर ने बताया कि महाकुंभ की तैयारी के लिए और विशेष रूप से 11 जिलों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आज हुई है। इस बैठक में इन जिलों के राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सेना के अधिकारी, रेलवे सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और राज्य परिवहन निगम से संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं कीे सेवा, सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए चर्चा की गयी और जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान सूचनाओं के आदान प्रदान को लेकर चर्चा की गयी ।
ट्रेनों में और बसों में यात्रियों के लिए की गयी सुविधाओं पर उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर इस दौरान कड़ी चेकिंग और ट्रेनों के भीतर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जायेगी। राज्य सोशल मीडिया की सभी जनपदों में मौजूद इकाईयों को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं। अगर कोई भ्रामक सूचना फैलायी जाए तो उसकी आईडी को ट्रैक करते हुए उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
ट्रेनों को डीरेल करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ाई से नजर रखने के लिए रेलवे लाइनों के आसपास के चिंहित गांवों में सघन पेट्राेलिंग और स्थानीय लोगों से सहयोग के साथ आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के आदेश विस्तार से दिये गये हैं।
महाकुंभ में जाने वाले दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को लेकर किये गये विशेष इंतजामों के सवाल का जवाब देते हुए मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने बताया कि झांसी मंडल से जाने वाले वाले श्रद्धालुओं के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर फैसिलिटेशन सेंटरों की व्यवस्था की गयी है, जहां उन्हें यह जानकारी दी जायेगी कि वह किन तैयारियों के साथ महाकुंभ के जाए। इसके अलावा बस स्टैंड पर होल्डिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी , टॉयलेट्स की साफ सफाई की व्यवस्था की जायेगी।
इतना ही नहीं श्रद्धालुओं की मदद के लिए स्वयंसेवकों की भी नियुक्ति की जायेगी जिससे उन्हें कोई दिक्कत का सामना इन माध्यमों से यात्रा के दौरान न करना पड़े।
झांसी मंडल से एक रिंग रेल सेवा शुरू की गयी है जो मंडल से होते हुए चित्रकूट से इलाहबाद तक जायेगी। यह पूरी ट्रेन अनारक्षित होगी और सप्ताह में पांच दिन चलेगी। इसके अलावा शनिवार और रविवार को दो आरक्षित ट्रेनें चलेंगी। ट्रेनों में सुरक्षा के लिए जीआरपी,आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मिलकर काम करेंगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन