टप्पेबाजों ने उड़ाये नौ लाख

दिनदहाड़े भरी कचहरी में टप्पेबाजों ने उड़ाये नौ लाख रूपये

//

झांसी 18 मई । झांसी के मऊरानीपुर में बदमाश आज  दिन दहाडे भरी कचहरी में लाखों रूपये लेकर चंपत गये।

टप्पेबाजों ने उड़ाये नौ लाख
पीड़ित ब्रजेश भारती पुत्र गोलनदास ने इस संबंध में कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। इस पत्र में बताया कि उसने अपने तीन प्लॉट गांव मथुपुरा और मऊ देहात निवासी को बेचे थे, इसकी रजिस्ट्री कराने के लिए वह आज 08 लाख 55 हजार रूपये नकद और एक लाख तीस हजार का चैक बैग में रखकर लाया था। पीड़ित ने बताया कि उसका पुत्र अनुराग रूपयों से भरा बैग लेकर ज्यों ही आगे जाने लगा उसी समय दो बाइक सवार बदमाश मौके पर आये और उन्होंने अनुराग से उसका रूमाल गिरने की बात कही। अनुराग जैसे ही रूमाल उठाने झुका बदमाश उसका बैग छीनकर रफूचक्कर हो गये।

टप्पेबाजों ने उड़ाये नौ लाख

पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना 112 पर दी। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूरे मामले के बारे में जानकारी ली। बदमाशों को इलाके में काफी तलाश किया गया लेकिन कहीं से कोई सफलता नहीं मिली ।

पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। जानकारी मिलते ही सीओ स्नेहा तिवारी भी मौके पर पहुंची गयीं और जरूरी दिशा निर्देश दिये।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ज़ूनोटिक बीमारियों में इलाज से बेहतर बचाव: रविंद्र कुमार

Next Story

झांसी में हज यात्रियों को किया गया टीकाकरण

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को