राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल

बच्चों के विकास में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का महत्वपूर्ण योगदान : आनंदीबेन पटेल

/
जालौन 02 अगस्त।  बुंदेलखंड  के जनपद जालौन में बुधवार को राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के काम के महत्व को  रेखांकित किया।
 राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल  ने विकास खण्ड डकोर के ग्राम सरसौखी में आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु आवश्यक वस्तुओं (155 किटों) का वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन अपने करकमलो द्वारा फीता काटकर किया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री  चन्द्रलेखा एवं  रानू देवी से केन्द्र संचालन तथा ईसीसीई गतिविधियों के आयोजन तथा आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों द्वारा भावगीत का प्रस्तुतिकरण व बच्चों से संवाद किया गया ।
 राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल
जनपद जालौन की 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुगम संचालन हेतु किटों का वितरण किया गया। राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधन करते हुये उनके कार्यों की महत्व के बारे में कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों के पोषण तथा सर्वांगीण विकास में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है ।
 राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को माता यशोदा की संज्ञा देते हुये कहा कि छोटे-छोटे बच्चों का प्री-प्राईमरी की शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप सभी को सौंपी गयी है, जो बहुत सौभाग्य की बात है। आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को फल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाये गये विभागीय स्टाॅल का निरीक्षण करते हुये स्टाॅल प्रदर्शन की सराहना की ।
 राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल
तत्पश्चात  जिला कारागार उरई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक नीरज देव ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और सीधे बन्दियों से संवाद किया  साथ ही शासन द्वारा रिहाई सम्बन्धी जानकारी ली गयी।  राज्यपाल ने महिला बन्दियों से संवाद करते हुये कहा कि भविष्य में आपराधिक जीवन से दूर होकर सामाजिक जीवन जुड़ने के लिये प्रेरित किया।  किशोर बन्दियों से संवाद के दौरान कहा कि अपराध न करने तथा पढ़ने हेतु प्रेरित किया। जिला कारागार में बन्दियों हेतु कौशल विकास मिशन चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में बताया  , बन्दियों को स्वच्छ पेयजल हेतु 04 नग वाटर कूलर भेंट स्वरूप दिये गये, महिला बन्दियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों को खिलौने व फल का वितरण किया और साथ ही महिला बन्दियों को साड़ी भेंट की। कार्यक्रम के अन्त में   सभी बन्दियों से कहा कि जेल से छूटने के बाद एक अच्छे जीवन यापन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन तथा कौशल विकास मिशन करते रहने की सलाह दी
 राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल
 मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने  इमरजेंसी और मेडिकल कॉलेज मैं भ्रमण  किया । इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार भानू प्रताप वर्मा, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
अनिल , वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारतीय रसायन विज्ञान के क्षेत्र में ध्रुव तारे के समान रोशन हैं आज भी आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रॉय

Next Story

भारी वाहन चालकों को दुर्घटना होने पर लोगों को बचाने की दी गयी ट्रेनिंग

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)