ट्रेन कोच में पकड़ी गयी शराब

ट्रेन कोच में पकड़ी गयी अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब

झांसी 28 जुलाई। अहमदाबाद से बरौनी जा रही ट्रेन संख्या 19483 के एसी कोच में पांच बैगों में भरकर ले जायी जा रही अवैध शराब ट्रेन के टीटीई राजेंद्र सिंह मीणा की समझ बूझ से  ट्रेन से बरामद की गयी।

ट्रेन कोच में पकड़ी गयी शराब

टीटीई राजेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि तीन से चार लड़कों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और उन्हें देखते ही स्लीपर की ओर चले गये।टीटीई को उनपर शक हुआ और उन्होंने एक लड़के दिनेश को पकडकर उससे टिकट मांगा तो वह खुद को अटेंडर बताने लगा, जब उन्होंने कार्ड मांगा तो वह सकपकाने लगा।

इस पर श्री मीणा ने उस पर दबाव बनाया तो उसने बताया कि कोच में शराब रखी है। इसके बाद एसी कोच में बेड शीट रखने के लिए बनी केबिन का ताला तोड़ा गया और उसमें से पांच बैगों में भरी शराब की बोतलें मिली , जिसे आरपीएफ के हवाले करा दिया गया।

ट्रेन कोच में पकड़ी गयी शराब
झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 19843 के एसी कोच से पांच बैगों में भरी शराब की 161 बोतलें बरामद की गयी , बरामद की गयी अवैध शराब की बाजार कीमत लगभग 60 हजार के आस पास है ।टीटीई राजेंद्र सिंह मीणा इस ट्रेन को ललितपुर से बांदा ले जा रहे थे। उन्होंने ट्रेन से अवैध शराब पकडवाने वाले टीटीई राजेंद्र सिंह मीणा की इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की और साथ ही उन्हें अवार्ड दिये जाने की अनुशंसा किये जाने की भी बात कही।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

10 अगस्त को मनाया जाएगा कृमि मुक्ति दिवस

Next Story

अखरोट के छिलकों में गांजा तस्करी, दो तस्कर सहित पुलिस ने पकड़ा 50 लाख का गांजा

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)