झांसी 12 मई । उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यहां पुलिस लाइन में रविवार को पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक-नगर ( एसपी-सिटी ) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमनगर थाना पुलिस , स्वाट और सर्विलांस टीम ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है और तीन शातिरों रंजीत यादव, धर्मेंद्र यादव और राकेश को रविवार तड़के गिरफ्तार किया।। इनके पास से 11 अवैध तमंचे (जिनमें से 7 चालू हालत में थे), 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस 12 बोर, और शस्त्र बनाने के उपकरण (धौंकनी, छेनी, हथौड़ा, लकड़ी, नाल, आरी, रेती, चाइनीज लाइट आदि) बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के सर्विलांस के तहत प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सिंह राठौर, थाना प्रेमनगर ने मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम और स्वाट एवं सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदमाशों को एसी लोको शेड जंगल चौकी क्षेत्र, थाना प्रेमनगर से पकड़ा है।
श्री सिंह ने बताया कि राकेश लोहारगिरी का काम करता है और इसी की आड़ में उसने अवैध असलहा बनाने का काम भी करता था। यह तीनों मध्य प्रदेश के दतिया और झांसी के सीमावर्ती जिलों में हथियार बेचने का काम करते थे। राकेश हथियार धर्मेंद्र यादव को और उसके द्वारा राकेश को भेजे जाते थे और आखिर में राकेश ग्राहकों को हथियार बेचता था। राकेश ने काफी पहले तमंचा बनाना सीख चुका था और उम्र के कारण एक एक ही हथियार बनाकर धर्मेद्र को आगे बेचने को देता था। यह फैक्ट्री लगभग एक साल से चल रही थी जिसका आखिरकाश पर्दाफाश कर दिया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन