झांसी। इन्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन ( आइआइएमए ) झांसी शाखा ने श्री प्रदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में एवम डॉ.बी.एस.साहू की अध्यक्षता में एक दिवसीय खेलकूंद प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में किया ।
खेलकूंद प्रतियोगिता में बैडमिंटन, कैरम बोर्ड एवं शतरंज खेल की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 13 वर्ष से कम आयु वाले, 13 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वाले और 18 वर्ष से ऊपर आयु वाले वर्गो में बांटा गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदीप सरावगी व आइएमएमए के अध्यक्ष डॉ. बी. एस.साहू जी के मध्य बैडमिंटन खेल कर किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में सचिव डॉ. देवेंद्र पटसारिया जी ने मुख्य अतिथि प्रदीप सरावगी ( भाई जी ) को पुष्प व उपाध्यक्ष डॉ. बृशाली यादव ने स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात शुभारम्भ मुख्य अतिथि व आइएमएमए के अध्यक्ष के मध्य बैडमिंटन खेल कर किया। प्रतियोगिता में 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चो में बैडमिंटन में दक्षेष आनन्द प्रथम व श्रेयस सेठ दित्तिय स्थान पर, शतरंज प्रतियोगिता में सक्षम सेठ प्रथम व हर्ष दित्तीय स्थान पर एवम कैरम में सक्षम सेठ प्रथम व आदित्य बघेल दित्तीय स्थान पर रहे।
13 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वाले प्रतिभागियों में बैडमिंटन में रुचिर कुमार यादव प्रथम व ऋषिता आनन्द दित्तीय, शतरंज में प्रथम पटेल प्रथम व श्रेयांश सेठ दित्तीय एवम कैरम में हर्ष यादव प्रथम व ऋषिता आनन्द दित्तीय स्थान पर रही। इसी क्रम में 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों को महिला वर्ग एवम पुरुष वर्ग में बाटा गया। पुरुष वर्ग में बैडमिंटन में डॉ. देवेश मनोचा प्रथम व डॉ. धीरज अग्रवाल दित्तीय स्थान पर एवम कैरम में डॉ. राम करन राजपूत प्रथम व डॉ. देवेश मनोचा दित्तीय स्थान पर रहे। वही महिलाओं में बैडमिंटन में डॉ. मोनिका मिश्रा प्रथम व श्रीमती सुनीता गुप्ता दित्तीय स्थान पर, शतरंज में डॉ. मोनिका मिश्रा प्रथम व डॉ. बृशाली यादव दित्तीय स्थान पर एवम कैरम में डॉ. मोनिका मिश्रा प्रथम एवम श्रीमति कीर्ति गुप्ता दित्तीय स्थान पर रही।
बैडमिंटन, शतरंज एवं कैरम तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने पर डॉ. मोनिका मिश्रा को वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात संरक्षक डॉ के के साहू जी, अध्यक्ष डॉ.बी.एस.साहू जी उपाध्यक्ष डॉ. बृशाली यादव जी, सचिव डॉ. देवेन्द्र पटसारिया जी, कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता व डॉ. विक्रम आनन्द ने प्रथम व दित्तीय स्थान पर आए प्रतिभागियो को पुरूस्कार वितरण किया।
कार्यक्रम में डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. संजय साहू, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ.अनुपम सिंह,डॉ. नीलम आनन्द, डॉ. अनुप्रिया जैन, आरती साहू, श्रीमति शिमरन मनोचा, अपूर्वा राजपूत, अनुज्ञा सिंह, निकुंज साहू, प्रांशी मिश्रा, वेद राजपूत, अनिका मनोचा, श्रेया राजपूत, अमिशी जैन जागृत मनोचा, अराध्या मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहें। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जयदीप खरे ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अन्त में खेल कूंद सचिव डॉ. देवेश मनोचा व डॉ. राम करन राजपूत संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन