अपना काम करना चाहते हैं शुरू ,तो सरकार देगी अब दोगुना उधार : जानिए क्या है और कैसे होगा यह संभव

झांसी 19 नवंबर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (पीएमईजीपी) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा शहरी व ग्रामीण बेरोजगारों के लिए सरकार ने  ऋण की सीमा दोगुनी कर दी है।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड पीएमईजीपी योजना के अन्तर्गत पहले केवल ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापना के लिए ऋण देने का प्रावधान था परन्तु वर्तमान में सरकार द्वारा नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत एवं शहरी बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों को भी उद्योग की स्थापना हेतु अधिकतम 50 लाख रूपये तक उत्पादन इकाई हेतु तथा 20 लाख रूपये सेवा उद्योग के अर्न्तगत ऋण बैंकों द्वारा स्वीकृत/वितरित कराये जाने का प्रावधान किया गया है।

विभिन्न वर्गों के लिए क्या क्या हैं प्रावधान:

खादी ग्रामोद्योग आयोग (भारत सरकार) द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य जाति के पुरूष वर्ग को प्रोजैक्ट लागत का 25 प्रतिशत तथा अन्य सभी आरक्षित वर्ग महिला, पिछड़ी जाति, अनु0जाति, अल्पसंख्यक, भू0पू0सैनिक एवं विकलांग को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाता है। शहरी क्षेत्र में सामान्य जाति के पुरूष वर्ग को प्रोजैक्ट लागत का 15 प्रतिशत तथा अन्य सभी आरक्षित वर्ग महिला, पिछड़ी जाति, अनु0जाति, अल्पसंख्यक, भू0पू0सैनिक एवं विकलांग को 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाता है।

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के लाभार्थियो को प्रोजैक्ट कास्ट का 10 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत अंशदान स्वयं वहन करना होगा।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बताया है कि उक्त योजनार्न्तगत उद्योग स्थापित करने हेतु इच्छुक उद्यमी आनलाइन  kviconline.gov.in पर KVIB Agency पर आवेदन कर सकते हैं। ऋण हेतु आवेदन पत्र की हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, इलाईट सिनेमा के पीछे झांसी में जमा कर सकते है।

आवेदन के लिए जरूरी कागज़ात:

आवेदन करने हेतु आवश्यक प्रपत्र निम्न हैं, आधार कार्ड, राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर की नकल, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्गो के लिए), पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, प्रधान/सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जनसंख्या/अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रोजैक्ट रिपोर्ट सी0ए0 द्वारा, तथा शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 0510-2441227 व मोबाइल नं0 7408410797 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

युवाओं के काम की खबर : झांसी में 21 नवंबर को होने जा रहा है वृहद मेले का आयोजन

Next Story

चोरी की दस मोटरसाइकिलों के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)