झांसी 01 जून । इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे। झांसीवासी भी इस विशेष यात्रा का लाभ ले सकते हैं क्योंकि ट्रेन पर चढ़ने और उतरने के लिए स्वीकृत आठ स्टेशनों में एक स्टेशन झांसी का वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन भी है।इस यात्रा का शुभारंभ 22 जून से होगा और एक जुलाई को इसका समापन होगा। इस तरह नौ रात और दस दिन की इस यात्रा में लोगों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे। ट्रेन में श्रेणी के अनुसार कुल बर्थों की सं0 767- 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें)एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें) रखी गयी है। इस ट्रेन पर चढने और उतरने के लिए आठ स्टेशनों का चयन किया गया है जिसमें शामिल हैं: गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं., अयोध्या कैंट., बाराबंकी जं., लखनऊ, कानपुर, उरई एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई। इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू़- 18466 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू़ 17350/- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 30668 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 29356 /- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 40603 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 39028 /- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था). इसमे एलटीसी एवं ईएमआई (रू0-905/- प्रति माह से शुरू की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। इस पैकेज की बुकिंग ष्पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट “ डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आईआरसीटसीटूरिज्म डॉट कॉम ” से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: गोरखपुर-8595924320/8595924273/8294814463 लखनऊ- 8287930908/8287930909/8287930906/8287930913/8287930902 कानपुर- 8595924298/ 8287930930 आगरा- 8287930920 ग्वालियर- 8595924299 झांसी- 8595924291/8595924300 मथुरा- 8287931792 वैभव सिंह बुंदेलखंड कनेक्शन

देखने हैं देश के सात ज्योर्तिलिंग तो आपके लिए है भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

//

झांसी 01 जून । इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है।

इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे।

 

झांसी रेल मंडल के जान संपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने आज बताया कि झांसीवासी भी इस विशेष यात्रा का लाभ ले सकते हैं क्योंकि ट्रेन पर चढ़ने और उतरने के लिए स्वीकृत आठ स्टेशनों में एक स्टेशन झांसी का वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन भी है।इस यात्रा का शुभारंभ 22 जून से होगा और एक जुलाई को इसका समापन होगा। इस तरह नौ रात और दस दिन की इस यात्रा में लोगों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर,सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे।

ट्रेन में श्रेणी के अनुसार कुल बर्थों की सं0 767- 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें)एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें) रखी गयी है। इस ट्रेन पर चढने और उतरने के लिए आठ स्टेशनों का चयन किया गया है जिसमें शामिल हैं:  गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं., अयोध्या कैंट., बाराबंकी जं., लखनऊ, कानपुर, उरई एवं  वीरांगना लक्ष्मीबाई।

इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर  क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू़- 18466 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू़ 17350/- है।
(स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 30668 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 29356 /- है।
(3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 40603 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 39028 /- है।
(2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).

इसमे एलटीसी एवं ईएमआई (रू0-905/- प्रति माह से शुरू की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध  सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।

इस पैकेज की बुकिंग ष्पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं  आईआरसीटीसी की बेवसाइट “ डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आईआरसीटीसीटूरिज्म डॉट कॉम ” से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

गोरखपुर-8595924320/8595924273/8294814463

लखनऊ- 8287930908/8287930909/8287930906/8287930913/8287930902

कानपुर- 8595924298/ 8287930930

आगरा- 8287930920

ग्वालियर- 8595924299

झांसी- 8595924291/8595924300

मथुरा- 8287931792

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में मनाया गया पीएम स्वनिधि महोत्सव ,लाभार्थियों को मिले ऋण स्वीकृति पत्र

Next Story

खिलाड़ियों के साथ जो हो रहा है उससे हो रही है देश की छवि धूमिल: अशोक ध्यानचंद

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)