झांसी 14 मार्च। झांसी नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर नगर के प्रबुद्ध वर्ग, स्कूली बच्चों और प्रबंधन के लोगों साथ ही होटलों व रेस्त्रां के संचालकों से चर्चा की और नगर सफाई को लेकर आमजन से नये विचार या तकनीक को नगर निगम से साझा करने की अपील की।
यहां नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यशाला में नगर आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर नगर निगम झांसी द्वारा की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया और बड़ी मात्रा में कचरा पैदा करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि संस्थानों से निकलने वाले गीले कचरें को कम्पोस्ट के रूप में बदलने का काम करें और नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करें।
श्री गर्ग ने स्कूली संस्थानों से बच्चों को गीले और सूखे कचरे को लेकर जागरूक करने की अपील की। स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुये उनसे सूखा-गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिये प्रत्येक घर में 02-02 डस्टबिन (हरी-नीली) रखने के लिये अपने अभिभावकों को बतायें और स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति एक जागरूक नागरिक की भूमिका का पालन करें।
नगर आयुक्त ने आह्वान किया स्वच्छता के सम्बन्ध में जो भी नवीन टैक्नोलॉजी किसी भी व्यक्ति के पास हो अथवा कोई विचार हो तो नगर निगम झांसी से जरूर साझा करें और उनके विचार अथवा उनकी टैक्नोलॉजी पर नगर निगम जरूर अग्रिम कार्रवाई करेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन