डीआरएम औचक निरीक्षण

कोई अनियमितता हुई तो सीधे संबंधित विभाग के सुपरवाइजर पर होगी कार्रवाई:डीआरएम

/

झांसी 29 जुलाई। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दीपक कुमार सिन्हा ने आज वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर तमाम तरह की व्यवस्थाएं देखी और साफ किया कि कहीं कोई भी अनियमितता पायी जाने पर संबंधित विभाग के सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई होगी।

डीआरएम औचक निरीक्षण

डीआरएम ने स्टेशन परिसन का जायजा लिया ।  उन्होंने पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया, पुराने पी आर एस गेट द्वारा टी टी ई लॉबी , बी आई पी लाउंज , फूड प्लाजा का जायजा लिया ।श्री सिन्हा ने यात्री सुविधाओं  में वेटिंग रूम, सहयोग पूछताछ , उप  स्टेशन प्रबंधक(वाणिज्य)  आदि को भी देखा।

डीआरएम औचक निरीक्षण

उन्होंने निरीक्षण के क्रम में स्टेशन प्रबंधक रूम , वी  आई पी रूम , स्टेशन निदेशक कक्ष में पर्यवेक्षकों के साथ बात की। साथ ही शयनयान श्रेणी प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, रिटायरिंग रूम, लॉबी , पार्सल, रेल सुरक्षा बल थाना और पी आर एस(यात्री आरक्षण प्रणाली) का भी निरीक्षण किया।  मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान  साफ-सफाई , कैटरिंग, अवैध वेंडिंग तथा मेन गेट पर स्केनर को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए।

डीआरएम औचक निरीक्षण

इस अवसर पर संरक्षा संवाद का भी आयोजन किया गया।संरक्षक संवाद के अंतर्गत लगभग 40 सुपरवाइजर  को  फील्ड में सरक्षा से काम करने के लिए काउंसिल किया गया और  कोई भी कमी छुपाने की आवश्यकता नहीं है यदि आपके लेवल पर समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को शीघ्र संज्ञान में लाएं।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(परिचालन) अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त  विवेकानंद नारायण, स्टेशन निर्देशक  सीमा तिवारी आदि अधिकारियों के साथ पर्यवेक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

वैभव  सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डॉ. कलाम पुरस्कार पाकर मैं बेहद गौरवांवित महसूस कर रहा हूं: अशोक ध्यानचंद

Next Story

झांसी में धर्मपरिवर्तन कराने के दो आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Latest from Jhansi