कंकाल मिलने से मचा हडकंप

बिजली से जुडी, है कोई शिकायत तो इस नंबर 0510-3500700‌ पर करायें दर्ज

/

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी प्रशासन ने महानगर में बिजली से जुडी किसी भी शिकायत  के निराकरण हेतु नगर निगम में  कन्ट्रोल रुम बनाया है ,कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0510-3500700‌ पर बिजली से जुडी किसी भी समस्या को दर्ज कराया जा सकता है ।

 अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में रिफार्म लागू किये जाने का निर्णय के सम्बन्ध में विद्युत संघर्ष समिति द्वारा कार्य बहिष्कार की घोषणा एवं सम्भावित हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को सुचारु रखने एवं कानून व शान्ति बनाये रखने हेतु नगर निगम, झांसी में संचालित आईसीसीसी नियंत्रण कक्ष हेतु राजकीय पाॅलीटेक्निक झांसी के कर्मियों की डयूटी लगायी गयी है, जिसमें प्रथम शिफ्ट (प्रातः 10 बजे सायं 06 बजे तक) हेतु  दिलीप आर्या, द्वितीय शिफ्ट (सायं 06 बजे से रात्रि 02 बजे तक) हेतु  ऋषि मुनि प्रताप सिंह एवं तृतीय शिफ्ट (रात्रि 02 बजे से प्रातः 10 बजे तक) हेतु  रवि कुमार कनौजिया तथा रिजर्व में  स्वाति शिवहरे को रखा गया है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि सम्बन्धित कर्मचारियों द्वारा नगर निगम स्थित कन्ट्रोल रुम में निर्धारित शिफ्ट के अनुसार उपस्थित रहकर विद्युत व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं/सूचनाओं की जानकारी प्राप्त होने पर रजिस्टर में अंकित करते हुये विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता (नगरीय)-9453143642, अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण)-9415909505, झांसी को दूरभाष पर अवगत कराते हुये समस्या का समाधान सुनिश्चित करेंगे। किसी भी विषम एवं विशेष स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर नगर मजिस्ट्रेट 9454418936, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)-9454418935 एवं पुलिस अधीक्षक नगर-9454401070 को अवगत भी करायेंगे। नगर निगम स्थित कन्ट्रोल रुम का दूरभाष संख्या 0510-3500700 है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

विकसित भारत के निर्माण में, समृद्ध किसान ही नींव हैं : डॉ. ए के सिंह

Next Story

बीयू की देखरेख में प्रदेश भर के 69 जिलों में संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से