झांसी 29 सितंबर । झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार आज अचानक जिला अस्पताल जा पहुंचे और वहां उन्होंने जाना कि दूर दराज से बेहतर इलाज की उम्मीद में आने वाले मरीजों को यहां कैसे हालातों से गुजरना पड़ता है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दवाई लेने के लिए पर्चा लेकर लाइन में लगे तो कभी जमीन पर बैठे बुर्जुग से जानकारी लेने वह भी जमीन पर बैठे । इस दौरान ओपीडी में कुछ विभाग विशेष के बाहर मरीजों की लंबी कतारों में मरीजों और उनके साथ आए लोगों की जद्दोजहद को देखा तो कहीं दवाई जन औषधि केंद्र पर न मिलने से परेशान मरीजों को देखा । उन्होंने अस्पताल में काफी व्यवस्थाएं भी देखी ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों और सीएमएस को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांग,वृद्व एवं चलने फिरने में असमर्थ मरीज का प्राथमिकता के आधार पर इलाज करें।नेत्र विभाग के चिकित्सकों को निर्देश दिये कि ऐसे मरीजों को तत्काल चश्मे दिलाएं ताकि उन्हें अस्पताल के बार -बार चक्कर न काटने पड़ें।जिन विभागों में मरीज अधिक आते हैं उनके कक्षों के बाहर होम गार्ड लगाकर आने वाले पुरुष एवं महिलाओं को दो लाइनों में खड़ा किया जाए।
मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजों से जाना कि उन्हें दवायें एवं खाना निःशुल्क दिया जा रहा है। साथ ही चिकित्सक उन्हें देखने के लिए भी आते हैं। उन्होंने पाकशाला को देखा और तैयार किये जा रहे भोजन को भी देखा।मरीजों के चिकित्सकों के बाहर से दवाई लिखने और निर्धारित पर्चे पर दवाई न लिखे जाने पर नाराजगी जताते हुए साफ कहा कि कि बाहर से दवा लिखने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।दवाई निर्धारित पर्चे पर ही लिखें और चिकित्सक नीचे हस्ताक्षर करें।
विस्तृत निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होंने प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय डॉ पी के कटियार से डॉक्टरों की नियमित उपस्थित के सम्बन्ध में जानकारी ली।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन