प्रदीप जैन

मेरे पास न धनबल न बाहुबल,जनता लड़ रही है मेरा चुनाव:प्रदीप जैन

//

झांसी 20 मई । बुंदेलखंड की झांसी संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन ने सोमवार को मतदान के बाद कहा कि उनके पास न तो धनबल है और न ही बाहुबल ,केवल जनता उनके साथ है और जनता ही उनका चुनाव लड़ रही है।

प्रदीप जैन
यहां विवेकानंद कॉलेज में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गठबंधन उम्मीदवार ने कहा कि मतदान का आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है। संविधान के तहत दिये गये समानता के अधिकार के लिए मतदान बहुत आवश्यक है। यह मतदान आवश्यक है क्योंकि बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं , पानी और बिजली की मूलभूत समस्या पर जन प्रतिनिधि खामोश हैं। उन्हें जनता की नब्ज का कुछ पता नहीं है। मैं जनता के दुख दर्द और उनकी समस्याओं को समझता हूं।जब मैं मैदान में आया तब से जनता खुद को प्रदीप जैन मानकर यह चुनाव लड़ रही है।

श्री जैन ने कहा “ मेरे पास न जातिबल, न धनबल , न बाहुबल और न ही कोई सिस्टम है, बस एक ही सिस्टम है जिसमें जनता मेरे साथ मिलकर मेरा चुनाव खुद ही लड़ रही है।”

उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचन के पहले आजादी के बाद से जुलूस निकलता रहा है लेकिन हमें इसकी इजाजत नहीं दी गयी।सड़के खाली रहीं फिर भी अनुमति नहीं दी गयी। मतदान केंद्रों पर मतदान होने के बाद जिन 17 सी फार्म पर हस्ताक्षर कराने होते हैं उन फार्मों पर कल भोजला और जिले के बहुत से मतदान केंद्रों पर आर्ब्जवर ने पहले ही हस्ताक्षर करा लिए । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सत्तापक्ष के लोगों द्वारा दुव्यर्वहार किये जाने और धमकी देने के भी आरोप लगाये।

गठबंधन उम्मीदवार ने कहा कि यह बुंदेली माटी है और यहां के रणबांकुरे किसी से डरने वाले नहीं हैं।लोगों को विकास चाहिए, मालिक नहीं सेवक चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में 37 जगह ऐसी हैं कि जहां मतदान का बहिष्कार हो रहा है, जो बताता है कि पिछले दस साल में कितना विकास हुआ है। डिफेंस कॉरिडोर में सुतली बम भी नहीं बन रहा, लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा,जिन रोना वारियर्स के रूप में यहां मेडिकल कॉलेज में काम किया, उन्हें भी नौकरियों से निकाल दिया गया। इस सरकार ने कुछ चुनींदा लोगों के लिए काम किया,इन्हें आमजनता या बुंदेलखंड की जनता से कोई सरोकार नहीं है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इंडिया गठबंधन के पास न ठोस नीति, न भविष्य क रोड मैप,जनता कर देगी दरकिनार:अनुराग

Next Story

पूंछ थाना प्रभारी के प्रयासों से उजियारपुरा गांव में शुरू हुआ मतदान

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)