झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बीच चौराहे अपनी पत्नी की गर्दन और चेहरे पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया। लोगों ने ही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। दिनदहाड़े बीच चौराहे पर हुए इस चौका देने वाले घटनाक्रम से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्दन थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के कगार गांव की रहने वाली रंजना अहिरवार की शादी झांसी के मसीहा गंज इलाके में रहने वाले दीपक अहिरवार से हुई थी ।शादी के बाद से दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है और पिछले 2 साल से इनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति शराबी है और शराब पीकर लगातार उसके साथ मारपीट करता था । इतना ही नहीं वह होटल में लड़कियों की सप्लाई का काम भी करता था और उसने उसे भी इस तरह का काम करने के लिए कहा था जिसके बाद उसके मना करने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और दीपक उससे अलग हो गया। इसके बाद से वह लगातार अपनी बेटी के साथ अलग रह रही है और एक प्राइवेट फर्म में काम करती है।
रंजना के सहयोगी ने बताया कि उसका पति दीपक ऑफिस में आ गया था और उसके साथ बदतमीजी करने लगा जिस पर उसने अपने सहयोगी को मदद के लिए बुलाया था। दोनों के बीच ऑफिस के सहयोगी के हस्तक्षेप करने के बाद दीपक ऑफिस से चला गया था। शाम को ऑफिस खत्म करने के बाद जब रंजना घर जाने के लिए निकली तभी चौराहे पर दीपक ने उसकी गर्दन और चेहरे पर ब्लेड तथा चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मामला उल्दन थाना क्षेत्र बंगरा चौकी के पास का है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत दीपक को गिरफ्तार किया और पीड़िता से मिली शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है इतना ही नहीं गिरफ्तार दीपक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन