झांसी सदर विधायक रवि शर्मा

तीन राज्यों की प्रचंड जीत,भाजपा पर बढ़ते जनविश्वास की जीत: रवि शर्मा

झांसी 04 दिसंबर । 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  को मिली जीत को उत्तर प्रदेश के झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने पार्टी पर बढ़ते जनविश्वास की जीत बताया है।

सदर विधायक ने ‘ बुंदेलखंड कनेक्शन’ से विशेष बातचीत में कहा कि तीन प्रांतों में भारतीय जनता पार्टी की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं, शिवराज जी की जन कल्याणकारी योजनाओं और  भाजपा पर बढ़ते जनविश्वास की जीत है।यह जीत पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को समर्पित है जिन्होंने प्राण प्रण से पार्टी को जिताने के लिए अथक प्रयास किया।

यह जीत अमित शाह जी के मैनेजमेंट की है, नड्डा जी के कुशल सांगठनिक नेतृत्व की है। उन्होंने जमीन पर पन्ना प्रमुख बनाते हुए बड़े बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी  साथ ही साफ किया कि  हर नेता भी पन्ना प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाये। सभी पन्ना प्रमुखों ने अपनी भूमिका निभायी।

इस तरह से मोदी जी और अमित शाह जी के कुशल नेतृत्व और नड्डा जी के कुशल मार्गदर्शन में संगठन के  धरातल से लेकर ऊपरी तल तक मजबूती से काम करने का नतीजा है इन तीन विधानसभाओं में पार्टी की जीत। इन जीतों में नेतृत्व के साथ साथ पार्टी के संगठन की गतिशीलता के अद्भुत सम्मिलन का विशेष योगदान है। मोदी जी जैसा विश्वस्तरीय और जनप्रिय नेता भाजपा के अलावा किसी अन्य पार्टी के पास नहीं है और वह हमारे लिए  बेहद महत्वपूर्ण  हैं, जिनकी साफ सुथरी और कर्मठ छवि का लाभ हमें चुनाव में भी मिलता है।

उन्होंने  चुनावों में विपक्षी दलों विशेषकर कांग्रेस को लेकर कहा कि अपने संगठन को गली गली के स्तर पर मजबूत करें तभी कुछ कर पाना संभव है अन्यथा चुनाव के समय आना और फिर गायब हो जाने से कुछ हासिल नही कर पायेंगे।

उन्होंने  कहा कि विपक्ष के जातीय जनगणना के मुद्दों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है । मोदी जी ने सभी विपक्षी दलों से कहा था कि देश को जातियों में बांटकर मत देखो, इस आधार पर लोगों के बीच वैमनस्यता नहीं फैलाओ। गरीब की कोई जाति नहीं होती। हर जाति में गरीब भी हैं और अमीर भी हैं। गरीब की बात करो और उसके उत्थान के लिए काम करो। आज जनता ने भी मोदी जी की बात पर मुहर लगा दी है।

इस जीत में महिलाओं के योगदान को रेखांकित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार में समाज की आधी आबादी को अतिरिक्त सम्मान मिला शुरू हुआ। किसी भी प्रांत में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है,उनके साथ होने वाले उत्पीड़न और जुड़ी दूसरी समस्याओं से भी उन्हें निजात मिली है। राजनीति में महिलाओं को उचित सम्मान और स्थान दिलाने के लिए नया कानून लाया गया  है और इस वर्ग के साथ समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए मोदी सरकार हमेशा काम करती रहेगी ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में इन दिनों है कला एवं साहित्य महोत्सव “जल उत्सव” की धूम

Next Story

स्वास्थ्य विभाग ने दी डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि

Latest from राजनीति