झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जोशियाना मोहल्ले में मंगलवार सुबह एक मकान भरभराकर गिर गया । गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशियाने मोहल्ले में गोकरन जोशी का तीन मंजिल मकान आज ढह गया और पडौस के एक मकान पर जाकर टिक गया। यह मकान कमजोर था और इस कमजोर मकान पर दो मंजिल बना दी गयी थी। इसी मकान के पास एक अन्य मकान बनाने के लिए खुदाई होने के कारण तीन मंजिल का यह मकान ढह गया।


मकान में रहने वाली महिला सपना ने बताया कि गिरने से पहले मकान में हलचल हुई और उस समय मकान में मौजूद छह लोग घर के बाहर आ गये। जैसे ही वह सभी मकान से बाहर आये ठीक उसी के बाद मकान गिर गया।दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट सहित नगर निगम के आला अधिकारी और पूरा अमला मौके पर पहुंचा। आस पास के मकानों को भी खाली करा दिया गया।
अपर नगर आयुक्त मो़ कमर ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में ढहे मकान को पूरी एहतियात के साथ गिरा दिया गया है और इस मकान में रहने वाले लोगों को फिलहाल शेल्टर होम्स में आश्रय लेने को कहा गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन