विशेष वृक्षारोपण अभियान

प्रत्येक पौधा जीवन की आशा : डॉ़ मयंक सिंह

/
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य  डॉ. मयंक सिंह के मुख्य आतिथ्य में आज विशेष वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉ. मयंक सिंह ने कहा कि “हर एक पौधा जीवन की आशा है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल कॉलेज परिसर को सुंदर बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य भावी पीढ़ी को हरियाली और स्वच्छ वायु प्रदान करना भी है।”
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के प्रयोजन से कुल 500 पौधे लगाए गए जो कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रह। यह वृक्षारोपण अभियान एसबीआई की सामाजिक सहभागिता की मिसाल बना और मेडिकल कॉलेज के लिए एक यादगार पर्यावरणीय पहल के रूप में दर्ज हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अब्बू हसन अंसारी ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, “एसबीआई हमेशा से सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को महत्व देता रहा है। यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक और कदम है।” उन्होंने कहा कि आज के इस वृक्षारोपण अभियान में पीपल, बरगद, कदंब, अमरूद, आँवला, शीशम, आम, कटहल आदि जैसे विविध प्रकार के वृक्षों के पौधे लगाए गए। यह प्रयास न केवल परिसर को हरित बनाने की दिशा में है, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने की सोच को भी प्रतिबिंबित करता है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. अंशुल जैन, भारतीय स्टेट बैंक झांसी के क्षेत्रीय प्रबंधक  अब्बू हसन अंसारी, झांसी मॉड्यूल के सहायक महाप्रबंधक (डिपॉजिट्स एवं वैल्यू एडेड सर्विसेज) श्री अजय दीक्षित तथा एसबीआई मेडिकल कॉलेज शाखा के शाखा प्रबंधक  प्रखर कंचन मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सरकारी विद्यालयों के मर्जर के विरोध में आप चला रही स्कूल बचाओ अभियान

Next Story

आल इंडिया कराटे नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता झांसी की श्रेया ने

Latest from Jhansi