मानव विकास संस्थान

मानव विकास संस्थान के स्थापना दिवस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विभूतियों का सम्मान

/

झांसी 14 जुलाई । बुंदेलखंड के झांसी में रविवार को मानव विकास संस्थान के स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खेल, समाज सेवा सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 14 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

यहां बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम  पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी , स्थापना दिवस व झांसी की विभूतियों का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आरम्भ में मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द जी के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ वन्देमातरम् गायन से किया गया।

श्रीमती कंचन आहूजा , डॉ वी वी आर्या , डॉ ध्रुव सिंह यादव , डॉ केश गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण हेतु मानव विकास संस्थान द्वारा किये जा रहे पखवाड़े के अन्तर्गत पौधे रोपित किए जाने व उन्हें संरक्षित रखने हेतु संकल्पित होने पर साधुवाद देते हुए लोगों से पर्यावरण सरंक्षण की लिये जागरूक होने की अपील की।

मानव विकास संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल “ काका” ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी के परिनिर्माण दिवस पर उनके अधूरे स्वप्नों को साकार करने हेतु उनके आदर्शों  पर चलकर ही मानव विकास संस्थान द्वारा मिट्टी पानी हवा पर्यावरण व ऊर्जा पंच तत्व जो प्राकृतिक धरोहर हैं उन्हीं के संरक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

संस्थान के  चौदहवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर झांसी की 14 विभूतियों के सम्मान में सर्व प्रथम विश्व प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र अशोक ध्यानचंद  को शॉल ओढ़ाकर कर व हॉकी में अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि पर सम्मान पत्र भेंट कर किया गया। मा. डॉ एस के राय को महाविद्यालय में सतत विकास हेतु , वैभव मिश्रा को हैंडबॉल नेशनल , मधुरिमा राजपूत को कुश्ती नेशनल ,  रवि प्रकाश परिहार को मलखंभ नेशनल , एशिया कप गोल्ड विजेता सौरभ – शिवम आनन्द कुशवाहा जूनियर इण्टर नेशनल हॉकी , श्रृद्धा अहिरवार को बॉक्सिंग नेशनल , अंतरराष्ट्रीय  चैंपियन हरविन्द कुमार को एथलीट , सांसे लेने की विधि के ज्ञान देने के लिए कंचन आहूजा  को – ऑर्डिनेटर आर्ट ऑफ लिविंग , उदीयमान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु सभी खेलो और खिलाड़ियों के लिए उत्प्रेरक बृजेन्द्र यादव को विवेकानंद सभागार में शॉल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र भेंट कर किया गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हुई किसान की मौत

Next Story

योगी सरकार बागवानी,फूलों व सब्जियों की खेती पर दे रही है 50 प्रतिशत अनुदान

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)