झांसी 21 अप्रैल। झांसी की टोडीफतेहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आज़मा रहे राजकुमार गोस्वामी को आज चुनाव चिंह के रूप में ‘ हल’ का आवंटन किया गया ।
चुनाव चिंह के रूप में हल के मिलने से आह्लादित निर्दलीय उम्मीदवार ने कहा कि वह खुद भी एक किसान है और किसान अपनी मेहनत के बल पर जिस तरह से बंजर जमीन को भी उपजाऊ बनाकर धरती का रूप ही बदल देता है उसी प्रकार वह चुनाव चिंह के रूप में मिले हल की मदद से लोगों के बीच जाकर उनका भरोसा जीतने का हर संभव प्रयास करेंगे और बतायेंगे कि किस तरह से इस चुनाव चिंह पर मुहर लगाकर वह पंचायत क्षेत्र के तीव्र विकास में सहायक हो सकते हैं।
श्री गोस्वामी ने कहा कि वह किसानों की समस्याओं और उनकी जरूरतों को बखूबी जानते हैं । क्षेत्र में जाकर अपने मतदाताओं को अब वह बतायेंगे कि उनके पास क्षेत्र के विकास की क्या योजना है जिनकी मदद से इलाके को भ्रष्टाचार से मुक्त कर खुशहाली के रास्ते पर ले जाया जा सकता है।
उन्होंने लोगो से अपील की कि हल के चुनाव चिंह पर मोहर लगाकर वह इस बड़ी मुहिम में अपनी भागीदारी निभायें।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन