झांसी 04 फरवरी । झांसी के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे 12वें इंडियन ऑयल विनोद खंडकर अंडर 21 ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में आज खेले गए मैचों में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, एलवीएम हॉकी अकैडमी झांसी और हॉकी छात्रावास झांसी की टीमों ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
आज का पहला मैच स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ और पंचवीर हॉकी अकैडमी भिवानी के मध्य मैच खेला गया ,जिसमें संघर्षपूर्ण तरीके से स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ ने 3-2 से विजयश्री प्राप्त की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया ।लखनऊ के केतन कुशवाहा ने मैच के 14 वें मिनट में एकल प्रयास द्वारा फील्ड गोल किया।
इसके 1 मिनट पश्चात मैच के 15 वें मिनट में केतन ने एक और बेहतरीन गोल कर स्कोर 2-0 कर लखनऊ को बढ़त दिला दी। केतन कुशवाहा ने 50 मिनट में तीसरा गोल वह अपनी हैट्रिक पूरी कर स्कोर 3-1 कर दिया भिवानी की ओर से उज्जवल ने 57 वें मिनट में फील्ड गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया और यह इसको अंत तक कायम रहा।
इस मैच के मुख्य अतिथि जे पी तिवारी रिटायर्ड मुख्य टिकट पर्यवेक्षक मुंबई द्वारा केतन कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
आज खेले गए दूसरे मुकाबले में एलबीएम हॉकी एकेडमी झांसी ने हॉकी एकेडमी सोलन को 3-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। झांसी की टीम की ओर से हनी कुशवाहा, ऋषभ गुप्ता और ऋषभ आनंद ने एक-एक गोल किया ।
इस मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर जी एस अर्गल ने एलबीएम हॉकी एकेडमी के गोलकीपर दीपक कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दिन के तीसरे मैच में हॉकी छात्रावास झांसी ने ओ टी एच एल नई दिल्ली को 7-1 से पराजित कर जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में शान से प्रवेश किया। हॉकी छात्रावास झांसी की ओर से विजय कुमार गौड़ ने सर्वाधिक तीन गोल ,अमन सिंह ने दो गोल और अक्षत वर्मा व अभिषेक यादव ने एक-एक गोल किया । इस मैच के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री प्रभात सक्सेना ने हॉकी छात्रावास लखनऊ के अक्षय कुमार वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
मैचों की निर्णायक की भूमिका में जावेद खान, भूपेंद्र कुमार, अमित गुप्ता, सुनील, सैयद, रईस कुरैशी एबं टेक्निकल टेबल पर सुनीता तिवारी ,सतीश चंद्र लाला और विनम्र खंडकर रहे ।संचालन सुनील कुमार शर्मा ने एवं सभी का आभार अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खंडकर ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर अशोक ओझा ,सलीमुद्दीन, राजेश चौबे ,सग्गू ,भंडारी अशोक सेन पाली जिला फुटबॉल संघ के सचिव वहीद खान जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रेम सिंह यादव और बृजेन्द्र यादव सहित कई वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी मौजूद रहे आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन