झांसी03 फरवरी। झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल रहे 12वें इंडियन ऑयल विनोद खंडकर अंडर 21 ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में आज खेले गए पहले मैच में ग्वालियर हॉकी संघ ने यंग स्टार हॉकी बुलंदशहर की टीम को मैदान पर बुरी तरह से पछाड़ते हुए 8-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की।
ग्वालियर की ओर से विनय ने हैट्रिक लगाते हुए 4 गोल किए।जबकि सोहेल अली ने दो गोल, कप्तान अरबाज खान ने व प्रशांत ने एक एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्वालियर के विनय को मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल रेलवे कांट्रेक्टर ने प्रदान किया ।
दूसरे मैच में हॉकी छात्रावास झांसी ने नर्सरी हॉकी क्लब मुरादाबाद की टीम को मैदान पर बुरी तरह रौंदते हुए 11- 0 से जीत दर्ज की। झांसी टीम के कप्तान विजय कुमार गौड़ ने सातवें मिनट 95 मिनट 56 मिनट में अपनी टीम के लिए हैट्रिक लगाते हुए 3 गोल दागे। वही सोनू पटेल ने 9वें मिनट, 12 वें मिनट व प्रदुमन यादव ने 46वें मिनट, 50वें मिनट में दो-दो गोल और हर्ष प्रताप,आकिब, अक्षत वर्मा, श्रजन यादव ने एक-एक गोल किया।
मैच के मैन ऑफ द मैच हॉकी छात्रावास झांसी के विजय कुमार गौड़ को मुख्य अतिथि रिटायर्ड खानपान इंस्पेक्टर ओ एस भटनागर ने प्रदान किया ।
आज के दोनों मैचों के निर्णायक जावेद खान ,रूपेंद्र कुमार, अमित गुप्ता, रईस कुरैशी, सुनील कुमार एवं सैयद एहतेशाम अली रहे। टेक्निकल टेबल पर सुनीता तिवारी सतीश चंद्र लाला विनम्र खांडेकर , टूर्नामेंट डायरेक्टर राजेश बिहारी नागपुर एवं टूर्नामेंट ऑफिसर संजय गौतम आगरा रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी जेपी तिवारी, अशोक ओझा, सलीमुद्दीन, बृजेन्द्र यादव ,राजेश भंडारी, लखनलाल ,राजेश चौबे, सुरेश भगोरिया, मुन्ना लाल कुशवाहा ,नोबत सिंह, हीरालाल कुशवाहा, अशोक सेन पाली, रमेश साहू आदि उपस्थित रहे ।
संचालन सुनील शर्मा ने एवं सभी का आभार सुबोध खंडकर ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन