प्रेम नगर थाने का घेराव

हिंदूवादी संगठन ने किया प्रेम नगर थाने का घेराव

//

झांसी 10 सितंबर। बुंदेलखंड में झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के एक मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब हिंदू एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करते हुए  विरोध प्रदर्शन किया।

प्रेम नगर थाने का घेराव

थाने पर नारेबाजी कर रहे सह जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र से एक लड़की को दूसरे समाज का लड़का बहला फुसलाकर  अपने साथ ले गया था।  पुलिस ने युवती  की बरामदगी   कर ली है लेकिन वह तब तक इस मामले को छोड़ेंगे नहीं जब तक आरोपी को सजा नहीं मिलती है।

प्रेम नगर थाने का घेराव
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार और उसके यहां काम करने वाले लड़के लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यह तीसरा मामला है और अब इस मामले में जब तक कोई ठोस और उचित कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे।
प्रेम नगर थाने का घेराव
दूसरी ओर थाने पर बवाल की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस भी वहां पहुंच गई और परिजनों के साथ आए संगठन के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर वापस भेजा।
पकड़े तीन अंतरराज्यीय शातिर चोर
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सदर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना प्रेम नगर क्षेत्र से एक युवती किसी के साथ दो-तीन दिन पहले चली गई थी।
युवती के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था और घर से फरार हुए युवक और युवती दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इस मामले को लेकर परिजनों में कुछ असंतोष था और वह कुछ लोगों को साथ में लेकर थाने पर पहुंच गए थे। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी और पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया बुझाया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांगों को सुना गया उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया ,इस मामले में आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सांसद अनुराग शर्मा ने योगी,ब्रजेश पाठक और दयाशंकर सिंह से मिल की जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

Next Story

किशोरी के साथ घर में घुसकर बलात्कार को अंजाम देने का आरोपी गिरफ्तार

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।