राष्ट्रभक्त संगठन ने पुतला फूंका

उदयनिधि के बयान पर झांसी में भड़के हिंदूवादी संगठन,फूंका पुतला

//

झांसी 04 सितंबर । तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के हिंदू धर्म को लेकर दिये गये अपमानजनक बयान पर वीरांगना नगरी झांसी के राष्ट्रभक्त संगठन ने कड़ी नाराजगी जताते हुए आज मंत्री का पुतला फूंका।

महानगर के व्यस्ततम इलाइट चौराहे पर राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया आज दोपहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए और तमिलनाडु के मंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान श्री अड़जरिया ने कहा कि तमिलनाडु के मंत्री का हिंदू धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से करना और यह कहना कि इनकी रोकथाम की नहीं इस धर्म को पूरी तरह से मिटाने की जरूरत है,ऐसे अमर्यादित बयान विरोध का कारण बनते हैं

राष्ट्रभक्त संगठन ने पुतला फूंका

उन्होंने कहा “ उदयनिधि का पुतला फूंक कर हम यह संदेश देना चाहते हैं कि यह सनातन संस्कृति है। हम लोग शास्त्र की बात करते हैं लेकिन यदि अकारण हमारे धर्म के बारे में ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जायेगा तो फिर हम शस्त्र उठाना भी जानते हैं।जब हिंदू समाज ऐसा करेगा तो इस तरह के लोगों के ऐसे बयान आना भी बंद हो जायेंगे।जो सनातन संस्कृति के विरोधी हैं वह इसका विरोध करेंगे। हम तो अन्य धर्मों के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणियां नहीं करते हैं।”

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मंत्री का यह कृत्य सौ करोड़ हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला, धार्मिक उन्माद फैलाने वाला, संप्रदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने वाला और दंगा कराने वाला है।सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी अमर्यादित चीजों को फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया जाना चाहिए। संगठन के लोगों ने इस संबंध में एसएसपी को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया। साथ ही तमिलनाडु सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया।

गौरतलब  है कि उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था, ”सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है।  कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए । हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते।  हमें इसे मिटाना है, इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।”

वैभव सिंह

 

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मोबाइल लूट को अंजाम देने वाला अपराधी पुलिस के साथ मुठभेड में गिरफ्तार,दो फरार

Next Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शुरू हुई सिविल सर्विसेज़ की नि:शुल्क कोचिंग

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)