झांसी। सोशल मीडिया पर एक लाइक पाने की हसरत में लोग किसी भी हद से गुजरने को तैयार हैं ,ऐसा ही कुछ हुआ दो युवकों के साथ जिन्होंने रील बनाने के चक्कर में दिन दहाड़े झांसी के जीवनशाह चौराहे से इलाइट चौराहे के बीच खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए बाइक चलायी और दूसरों के लिए बेहद खतरनाक स्थितियां पैदा की।
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस तुरंत हरकत में आयी और दोनों स्टंटबाजों राज परिहार निवासी थाना नवाबाद और अर्जुन पुरी निवासी मऊरानीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं यातायात पुलिस ने उनपर 18 हजार का चालान भी ठोका साथ ही बाइक भी सीज कर दी गयी।
गिरफ्तारी के बाद खतरनाक स्टंट कर खुद की बहुत निडर साबित करने वाले स्टंटबाजों की सारी बहादुरी की हवा पुलिस के सामने निकल गयी और वह अपनी गलती की माफी मांगते हुए गिडगिडाते नजर आये लेकिन सड़क पर ऐसी हरकतों से न केवल अपने बल्कि अन्य लोगों के जीवन को भी खतरे में डालने वाले इन युवाओं पर पुलिस ने जरा भी नरमी न दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई की ताकि दूसरे लोग भी इससे सबक ले सकें।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन