जबरदस्त बारिश

झांसी जिले में सुबह से हो रही झमाझम बरसात से मौसम सुहावना,बढ़ी मुसीबत

/

झांसी 03 अगस्त। झांसी जिले में सुबह से हो रही जबरदस्त बारिश के कारण एक ओर मौसम जहां बहुत सुहावना हो गया है तो वहीं दूसरी ओर जगह जगह जलभराव होने से लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गयीं हैं।

जबरदस्त बारिश

झांसी महानगर में ही बारिश के कारण सड़के नदी के जैसी प्रतीत हो रही हैं गलियों में पानी इतनी तेज गति से बह रहा है जैसे नदी चल रही हो। शहर के कई निचले इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

हालात यह हैं कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है।  कई इलाकों में सरकारी स्कूलों में भी बारिश का पानी भर गया है। सड़कों पर भरे पानी में मवेशियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जबरदस्त बारिश

इस सब के बीच बच्चों की बारिश के पानी में मस्ती देखते ही बनती है। जहां एक ओर बड़े लोग इलाके में घर में पानी घुसने से बेहाल हैं तो दूसरी ओर बच्चे इसी बारिश के पानी का लुत्फ लेते भी नजर आ रहे हैं।

जबरदस्त बारिश

जिले के बामौर ब्लॉक के मड़ौरी उच्च प्राथमिक विद्यालय की इमारत में घुटनों-घुटनों तक पानी भरा है। टहरौली तहसील में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। घरों में बरसात का पानीघुस गया है।

जबरदस्त बारिश

भारी बारिश के कारण गुरसरायं में भी विभिन्न जगहें जलमग्न हो गयी हैं। यहां मेन बाजार में हालात काफी खराब हैं दुकानों में बारिश का पानी भर गया है। व्यापारियों को कहना है कि इसके कारण काफी नुकसान हुआ है।दुकानदार डिब्बे ,बाल्टियों  की मदद से पानी दुकानों से बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हैं।

जबरदस्त बारिश

कुल मिलाकर पूरे जिले में ही बारिश के कारण बिगड़ते हालातों की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। सुबह से शुरू हुई बारिश खबर लिखे जाने तक बादस्तूर जारी है। ऐसे हालातों में गांवों में कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें गाढ़ी होती जा रहीं हैं उन्हें भारी बारिश में अपने आशियाने के ढहने की चिंता सताने लगी है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मानवाधिकारों को लेकर हुआ गोष्ठी का आयोजन

Next Story

जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर महिला अस्पताल में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)