झांसी के शहरी क्षेत्रों में पूर्व में 12 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित थे जबकि 06 नए केंद्रों का संचालन अभी कुछ समय पहले शुरू हुआ है। इन दोनों को मिलाकर वर्तमान में 18 यूपीएचसी सक्रिय हैं। इसके साथ ही 18 नए यूपीएचसी को शुरू करने के लिए भवनों का चयन कर लिया गया है। डॉक्टरों और स्टॉफ की उपलब्धता के लिए उनके चयन की प्रक्रिया चल रही है। इन स्वास्थ्य केंद्रों में एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, चौकीदार की तैनाती रहेगी। इनमें से कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
वैभव सिंह