झांसी 06 दिसंबर । वीरांगना नगरी झांसी के स्वास्थ्य विभाग ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के 67वां परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के सभाकक्ष में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस दौरान प्रभारी सीएमओ डाॅ अजय भाले,एसीएमओ डाॅ के एन त्रिपाठी, एसीएमओ डाॅ रविशंकर, डाॅ महेंद्र कुमार,डीएसओ डाॅ रमाकांत स्वर्णकार, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डाॅ उत्सव राज, डीएओ रीतेश सिंह, डाॅ सतीश चंद्र, एआरओ राजबृजेन्द्रसिंह व लाखनसिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डाॅ विजयश्री शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी आर पी सिंह,एनएचएम के अधिकारी/ कर्मचारीगण, वरिष्ठ सहायकगण,अन्य तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन