झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में स्वस्थ एवं विकसित भारत के साथ स्वस्थ झांसी की संकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों पर “स्वस्थ नारी-सशक्त भारत अभियान” के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
सांसद झांसी- ललितपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग शर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष श पवन गौतम , भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार , मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय के साथ जिला महिला चिकित्सालय झांसी में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि जनपद की 366 चिकित्सा इकाइयों पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश में आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया तथा सभी चिकित्सा इकाइयों पर “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार स्वास्थ्य शिविर” आयोजित किए गए।
जनपद की चिकित्सा इकाइयों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में 13568 महिलाओं सहित 24200 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया। इन शिविरों में बहु-विशेषज्ञ ओपीडी, एनीमिया एवं किशोर स्वास्थ्य अभियान, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, कैंसर एवं गैर संचारी रोगों की विशेष जांच, गर्भवती एवं प्रसवोत्तर महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, मासिक धर्म संबंधी समस्याओं की जांच एवं परिवार नियोजन परामर्श, गर्भ निरोधक साधनों की उपलब्धता, सामान्य संक्रमण एवं संचारित रोगों का निदान व उपचार, सुरक्षित गर्भावस्था, पोषण, स्वच्छता परामर्श, सामान्य त्वचा संक्रमण एवं रोगों का उपचार, वृद्धि की निगरानी, विकासात्मक मापदंडों की जांच, पोषण आंकलन एवं परामर्श, सामान्य रोगों का निदान व उपचार, टीकाकरण, कृमिनाशन, विटामिन/आयरन/फोलिक एसिड की खुराक, मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, मुख कैंसर की जांच, स्तन कैंसर की जांच और गंभीर रोगों हेतु रेफरल की व्यवस्था का लाभ आम जनमानस को दिलाया गया।
जिला महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हुए मुख्य अतिथि सांसद ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरणा लेने हेतु लोगों को प्रेरित करते हुए बताया कि घर में यदि नारी का स्वास्थ्य सही रहेगा तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। महिलाएं परिवार में सभी का ध्यान रखती हैं, परंतु अक्सर स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा कम ध्यान देती हैं। अतः हम सभी का कर्तव्य है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। सभी महिलाएं व नारी शक्ति आज से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इन स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाएं तथा गैर संचारी रोगों, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मुख कैंसर, स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग, एनीमिया की जांच कराएं और रोग गंभीर होने से पूर्व ही समयानुसार उपचार करा कर स्वास्थ्य लाभ लें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यू एन सिंह ने बताया कि टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम मैं स्वास्थ्य शिविरों में 280 टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पोषण पोटली बांटी गई।
सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर ताज कंपाउंड में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से महिलाओं बच्चों व किशोरियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जांच व उपचार की सेवाएं प्रदान की गईं।
जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवप्रताप शुक्ला, सीएमएस डॉ राजनारायण जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ पी के कटियार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के जैन, डॉ के एन एम त्रिपाठी, डीआईओ डॉ रविशंकर, डीएसओ डॉ रमाकांत स्वर्णकार, डिप्टी डीआईओ डॉ अंशुमान तिवारी, डीपीओ विपिन मैत्रेय, डॉ विमलेश, डॉ संदीप, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, डीपीएम ऋषिराज सिंह, डॉ अनुराधा राजपूत, अर्बन कोर्डिनेटर जियाउर्रहमान, रामबाबू कुमार, अमित राव, कौशल, रवि आदि उपस्थित रहे।