झांसी 22 जुलाई । हॉकी इंडिया और हॉकी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयुक्त समन्वय से 15 -22 जुलाई के बीच आयोजित द्वितीय हॉकी इण्डिया सब-जूनियर नार्थ जोन (पुरूष/महिला) चैम्पियनशिप-2024 का सोमवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया।
समापन समारोह में महिला वर्ग का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने उत्तर प्रदेश हॉकी को 5-2 गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मैच प्रारम्भ होने से पूर्व सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रश्मि आर्या, विधायक मऊरानीपुर का स्वागत प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा बुके भेटकर अभिवादन किया।
फाइनल मैच में दोनो ही टीमों ने अपने-अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन अंतत: बाजी मारी हॉकी हरियाणा की टीम ने और यह मुकाबला 5-2 गोल से अपने नाम किया। चैम्पियनशिप के सफल आयोजन में हॉकी इण्डिया के निर्णायक- योगिता पासी, खुशप्रीत कौर, मधु कुमारी, गुरपिंदर कौर, विनम्र खाण्डेकर व जसमीन कौर रही।
मैच समापन उपरान्त मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथिगण द्वारा चैम्पियनशिप के विजेता/उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत किया तथा पुरस्कार वितरण समारोह के अन्तर्गत मुख्य अतिथि महोदया द्वारा हरियाणा टीम की जर्सी नं0-8 मंजिन्दर को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया तथा योगिता पासी, अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर हॉकी इण्डिया को प्रोत्साहन स्वरूप नगद धनराशि 5100 रूपये व स्मृति चिन्ह् भेटकर सम्मानित किया।
चैम्पियनशिप में महिला के अन्तर्गत तृतीय स्थान के लिए हॉकी पंजाब बनाम हॉकी हिमाचल के मध्य खेले गये मैच में हॉकी पंजाब 3-0 गोल से विजयी रही। मैच उपरान्त अशोक ओझा सहसचिव झांसी हॉकी ने हॉकी पंजाब की जर्सी नं0-16 कु0 तानिया चंदेलिया को प्लेयर ऑफ दी मैच से सम्मानित किया। निर्णायक- सोनू, सचिन चैहान, मनीष कुमार द्विवेदी, रश्मि सिंह, भरत सिंह व विनम्र खाण्डेकर रहे।
पुरूष वर्गचैम्पियनशिप के अन्तर्गत फाइनल मैच उत्तर प्रदेश हॉकी व हॉकी हरियाणा के मध्य खेला गया मैच। मैच प्रारम्भ होने से पूर्व सर्वप्रथम मुख्य अतिथि- रामतीर्थ सिंघल सदस्य विधान परिषद, उ़प्ऱ का स्वागत प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा बुके भेटकर अभिवादन किया। स्वागत की कड़ी में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदीप सरावगी सभापति पराग दुग्ध उत्पादन समिति व डॉ़ रोहित पाण्डेय, निदेशक माउण्ट लिट्राजी पब्लिक स्कूल, अमित रॉय पर्यवेक्षक हॉकी इण्डिया, सुबोध खाण्डेकर सचिव झांसी हॉकी व संजीव सरावगी मण्डल संयोजक ओलम्पिक संघ, जस्टिन सिंह अध्यक्ष जिला फुटबाल फेडरेशन को उप क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर व सुषमा कुमारी प्रशिक्षिका द्वारा बुके भेटकर स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश हॉकी और हॉकी चण्डीगढ़ के मध्य खेले गये फाईनल मैच में दोनो ही टीमों ने अपने-अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया,लेकिन उत्तर प्रदेश हॉकी ने हॉकी चण्डीगढ़ को 5-0 गोल से पराजित करते हुये विजयश्री का खिताब अपने नाम किय। चैम्पियनशिप के सफल आयोजन में हाॅकी इण्डिया के निर्णायक भानू प्रकाश, शिवानी शर्मा, पवनदीप कौर, जसमीन कौर, विनम्र खाण्डेकर और गुरपिंदर कौर रही।
मैच के समापन उपरान्त मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथिगण द्वारा चैम्पियनशिप के विजेता और उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत किया तथा पुरस्कार वितरण समारोह के अन्तर्गत मुख्य अतिथि रामतीर्थ सिंघल सदस्य विधान परिषद, उ़ प्ऱ द्वारा विजेता टीम-उत्तर प्रदेश हॉकी के जर्सी नं0-11 कप्तान केतन कुशवाहा को प्लेयर ऑफ दी मैच से तथा सुषमा कुमारी हॉकी प्रशिक्षिका खेलों इण्डिया सेंटर को शॉल व स्मृति चिन्ह् भेटकर सम्मानित किया।
चैम्पियनशिप में पुरूष वर्ग के अन्तर्गत तृतीय स्थान के लिए हॉकी पंजाब बनाम हॉकी उत्तराखण्ड के मध्य खेले गये मैच में हॉकी पंजाब 6-0 गोल से विजयी रही।मैच उपरान्त सुनील कुमार जिला विकास अधिकारी ने पंजाब के जर्सी नं0-7 दिलजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन