हरगोविंद कुशवाहा

बुन्देली लोकसंगीत के स्वर परीक्षण में हरगोविंद कुशवाहा गैर सरकारी निर्णायक मण्डल में नामित

//
झांसी । आकाशवाणी उपमहानिदेशक कार्यक्रम (पश्चिम क्षेत्र) कार्यालय द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ  के कार्यवाहक अध्यक्ष/राज्य मंत्री  हरगोविन्द कुशवाहा  को आकाशवाणी छतरपुर में होने वाले बुन्देली लोकसंगीत (गायन/वादन) के स्वर परीक्षण के लिए गैर सरकारी निर्णायक मंडल में नामित किया गया है।
बुंदेलखंड के इनसाइक्लोपीडिया के नाम से  मशहूर श्री कुशवाहा को  17 मार्च 2025 से तीन वर्ष की अवधि हेतु गैर सरकारी निर्णायक मण्डल में नामित किया गया है। श्री कुशवाहा के निजी सचिव मिथलेश कुमार कुशवाहा ने यह जानकारी दी।
अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ  के कार्यवाहक अध्यक्ष  हरगोविन्द कुशवाहा के आकाशवाणी छतरपुर के संगीत अनुभाग के गैर सरकारी निर्णायक मण्डल में नामित होने पर समस्त बुन्देलखंड के संगीत प्रेमी और कलाकारों में हर्ष व्याप्त है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कीचड़ से सनी कच्ची सड़कों पर चलने को मजबूर हैं बमनुआं के ग्रामीण

Next Story

मिशन वन महोत्सव के तहत पीएसी 33वीं वाहिनी में हुआ वृहद वृक्षारोपण

Latest from Jhansi