हमीरपुर

हमीरपुर: प्रमुख सचिव ने दिसंबर तक नल से जल देने का किया वादा

/

हमीरपुर 9 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त बुंदेलखंड इलाके में लोगों को घर पर पीने का शुद्ध जल, नलों के माध्यम से पहुंचाने के लिए त्वरित गति से कार्य कर रही प्रदेश सरकार के नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने आज हमीरपुर जिले में चल रही परियाेजनाओं की धरातल पर वास्तविकता आंकी और लाेगों  से दिसंबर से उनके घर पर ही नल से पानी पहुंचाने का वादा किया।

हमीरपुर

प्रमुख सचिव ने जल जीवन मिशन की  पत्यौरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना का आज औचक निरीक्षण किया और पाया कि 77 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। योजना से 148 राजस्व गांव की जनता को सीधा लाभ मिलने जा रहा है। प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने योजना स्थल पर इंटेक वेल और डब्ल्यूटीपी देखा और गांव के लोगों से भी मिले। उन्होंने आश्वस्त किया कि दिसम्बर तक हर घर तक नल से जल की सप्लाई की पहुंच होगी। उन्होंने योजना स्थल पर कार्यदायी संस्था और वहां मौजूद विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द पेयजल की सप्लाई का लाभ ग्रामीणों को दिलाने के निर्देश दिये।

इस योजना से राज्य सरकार का उद्देश्य हमीरपुर जिले के हर घर तक नल से पेयजल की सप्लाई शुरु कराना है।  योजना के तहत 47940 हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन दिये जाने हैं जिससे 239700 जनता लाभान्वित होने वाली है। 367.41 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही पत्यौरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना में अभी तक 609 वितरण प्रणाली, 220.98 किमी राइजिंग मेन बिछाई जा चुकी है और 17643 हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (एचटीसी) दिये जा चुके हैं साथ ही 02 सीडब्ल्यूआर और 07 ओएचटी एवं डब्ल्यूटी का सिविल कार्य पूरा हो चुका है। 

हमीरपुर

सीडब्ल्यूआर एवं ओएचटी का शेष बचा कार्य किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था ने गांवों में ट्रायल एवं टेस्टिंग की कार्यवाही भी शुरू करा दी है। दिसम्बर माह तक योजना के तहत पेयजल सप्लाई शुरू की जाने की पूरी तैयारी है। इस योजना से विकासखंड सुमेरपुर एवं मौदहा के 148 राजस्व गांव लाभान्वित होंगे।
योजना में 47940 हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (एचटीसी), 45 एमएलडी का 01 इंटेकवेल, 01 डब्ल्यूटीपी, 10 सीडब्ल्यूआर, 46 अवर जलाशय, 908.88 वितरण प्रणाली पाइप, 306.66 किमी राइजिंग मेन का कार्य किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर जेल में अब रविवार को मिलेंगे कैदी अपने रिश्तेदारों से

Next Story

झांसी फुटबॉल फेडरेशन की सीनियर टीम में चयन के लिए किया गया ट्रायल्स का आयोजन

Latest from कृषि

वैश्विक वानिकी अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन व कृषि-वानिकी पर हुआ गहन मंथन

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान केंद्र–कृषि

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के कौशल विकास को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शासकीय कर्मचारियों के

झांसी के कृषि विश्वविद्यालय में देश के 175 वैज्ञानिकों ने दलहनी फसलों पर किया मंथन

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित 30वीं अखिल भारतीय समन्वित