झांसी 17 नवंबर। झांसी में कथित रूप से महिलाओं के उत्थान लिए काम करने के नाम पर रजिस्टर्ड बतायी जा रही संस्था “ गुलाबी गैंग महिला उत्थान एजूकेशनल समिति(गुलाबी गैंग) पर इसी संस्था में कार्यरत एक महिला ने शोषण के गंभीर आरोप लगाये हैं।
संस्था पर धोखाधड़ी , जबरन वसूली और विरोध करने पर धमकाने जैसे आरोप लगाते हुए शबनम निवासी भट्टागांव सदर बाजार झांसी आज एसएसपी ऑफिस पहुंची और कार्यालय में प्रार्थना पत्र सौंपा। अपने समस्या बताते हुए शबनम ने कहा कि हजारा पत्नी अब्दुल रव निवासी चमनगंज थाना सीपरी बाजार ने 500 रूपये लेकर उसे सम्पतलाल गुलाबी गैंग का सदस्य बनाया था । उसे संस्था में जिला कम्पाउंडर बनाकर सदस्यता कार्ड भी दिया गया था।

शबनम का आरोप है कि उसके बाद से इन दोनों पति पत्नी ने समय समय पर कभी 500 तो कभी 1000 तो कभी 2500 रूपये उससे बीच बीच में लिए । इतना ही नहीं उसका मोबाइल भी 5000 रूपये कीमत अदा करने की बात कहकर इस दंपती ने लिया लेकिन बाद में पैसे चुकाने से मुकर गये। इसके बाद यह दोनों शबनम को रसूखदारों के साथ संबंधों का हवाला देकर झूठा मुकदमा लिखवाने और उसकी हत्या कराने तक की धमकी देने लगे।
शबनम का आरोप है कि इस दंपती का कोई वैध कारोबार नहीं है। इन्होंने उसे जो सदस्यता कार्ड भी दिया था वह भी फर्जी है। इनके साथ आपराधिक प्रवृति की महिलाएं और अन्य लोग जुड़े हैं जो सत्ता में रहने वाले लोगों के साथ संपर्क बना गलत कार्यों को प्रश्रय देते हैं।
इस सब से परेशान होकर आज शबनम ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि कार्यालय की ओर से मामले की जांच का आश्वासन भी दिया गया है।
ReplyReply to allForward
|