झांसी 26 नवंबर। झांसी जनपद में आठ केंद्रों पर मूंगफली खरीद शुरू होने के बाद आज आला अधिकारी अचानक भोजला मंडली स्थित पीसीयू पर व्यवस्थाओं को जायजा लेने पहुंच गये।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने भोजला मंडी स्थित पीसीयू के मूंगफली क्रय का औचक निरीक्षण किया और मूंगफली खरीद की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने मूगंफली खरीद में किसी भी तरह की कोई समस्या ना होने और केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध होने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कृषक पंजीयन के लिए कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को एसएमएस एवं मंडी समिति तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार जानकारी दी जाए ताकि अधिक से अधिक किसान मूगंफली बेचने को अपना पंजीयन करा सकें।

क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में 08 मूगंफली क्रय केंद्र खोले गए हैं, उन्होंने कहा जिससे किसानों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े और फसल विक्रय में किसानों को अधिक से अधिक सुगमता हो सके। मूगंफली क्रय केंद्र पर भुगतान संबंधी व अन्य जो भी व्यवस्थाएं पूर्ण की जानी है उनका निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र पूर्ण क्षमता से संचालित हो सके। केंद्र पर उन्होंने कांटा की उपलब्धता को देखा तथा उसके प्रॉपर क्रियाशील होने का सत्यापन भी किया। केंद्र पर एक बैनर अवश्य लगाएं जिस पर एजेंसी का नाम, मोबाइल नंबर न्यूनतम 5850/कु.मूल्य की जानकारी स्पष्ट लिखी हो।
मूगंफली खरीद की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए की केंद्र से डिलीवरी के दौरान कोई समस्या उत्पन्न ना हो, यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित हैंडलिंग ठेकेदार व गोदाम स्वामी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।मूगंफली खरीद की जानकारी देते हुए डिप्टी आरएमओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में किसानों द्वारा लगातार पंजीकरण कराया जा रहा है, पंजीकरण सत्यापन हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि उक्त पंजीकरण सत्यापन समय से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि केंद्रों से उठान भी समय से किया जा रहा है भंडारण की अभी कोई समस्या नहीं है।जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा मूंगफली के 08 खरीद केंद्र पीसीयू एवं पीसीएफ के खोले गए हैं। उन्होंने केंद्र प्रभारियों का नाम व मोबाइल नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारियों द्वारा केंद्र पर सभी तैयारियां पूरी है। मूंगफली खरीद माह जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह तक होगी।इस मौके पर जिला प्रभारी पीसीयू दीपक अग्निहोत्री, केंद्र प्रभारी पीसीयू राम गोपाल, अंशुल गुप्ता सहित किसान उपस्थित रहे।
वैभव