झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में 33वीं वाहिनी पीएसी में पर्यावरण संरक्षण और अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया।
पीएसी 33 सी वाहिनी के सेनानायक अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में मिशन वन महोत्सव के तहत 1 से 7 जुलाई के बीच वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया और इस दौरान वाहिनी परिसर में विभिन्न प्रकार के कुल 1500 पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर सेनानायक अजीत कुमार सिन्हा ने कहा वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को संतुलित रखने में मदद करता है बल्कि यह आने वाली वीडियो के लिए स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है।
इस अवसर पर शिविर पाल प्रणव कुमार सिंह सूबेदार सेनानायक धर्मराज सिंह भदोरिया आरटीसी प्रभारी हरि नाम सिंह सहायक शिविर पाल गजेंद्र सिंह एवं वाहिनी में विभिन्न जनपदों में जेटीसी प्राप्त कर रहे रिक्रूटेड आरक्षी नागरिक पुलिस तथा वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।