झांसी ।बुंदेलखंड के झांसी को ” जीरो एक्सीडेंटल जोन बनाने” के संकल्प के साथ जारी यातायात माह के तहत आज रोटरी क्लब झांसी रानी, ट्रैफिक पुलिस, प्रगति सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी एवं रोटरैक्ट क्लब एमएएनयू के संयुक्त तत्वावधान में ट्रैफिक अवेयरनेस बाइक रैली का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ एवं समापन मुख्य अतिथियों—कमांडर कर्नल अनिल यादव, एसपीआरए डॉ. अरविंद कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल बी.पी. शर्मा, तथा सीओ सदर रामवीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

रैली की शुरुआत महारानी लक्ष्मीबाई किले के मुख्य द्वार से प्रातः 8:30 बजे रैली की शुरुआत महारानी लक्ष्मीबाई को नमन करते हुए की गई।रैली में सबसे आगे ट्रैफिक पुलिस की स्कॉटिंग टीम और उसके पीछे दो अनुशासित कतारों में खड़े सैकड़ों प्रतिभागियों ने जनता को संदेश दिया:
“आपका जीवन आपके परिवार के लिए अनमोल है—हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएँ, मोबाइल पर बात न करें और न ही शराब पीकर वाहन चलाएँ।”

रैली झलकारी बाई चौराहा, एलाइट चौराहा, परशुराम चौराहा, चित्रा चौराहा, अमर पेट्रोल पंप, सीपरी बाजार, आर्क इंटर कॉलेज, कच्चापुल, पंचतंत्र पार्क, ध्यानचंद स्टेडियम, बीकेडी चौराहा, आतिया तालाब, पचकुआ, रानी महल, मिनर्वा चौराहा, झोकनबाग, कचहरी चौक, बस स्टैंड, विश्वविद्यालय तथा मेडिकल कॉलेज होते हुए आगे बढ़ी।
मेडिकल कॉलेज के सामने सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लेते हुए मौन प्रार्थना की। रैली जैसे ही आर्मी क्षेत्र में पहुँची, कमांडर कर्नल अनिल यादव एवं सैन्य अधिकारियों ने पूरे दल का जोरदार स्वागत किया।सेना एवं पुलिस अधिकारियों ने स्वयं रैली को स्कॉट करते हुए नारायण चौराहा से झांसीहोटल चौराहा होते हुए मिकासा होटल तक सहयोग प्रदान किया।

समापन स्थल पर “पहचानो अपनी झांसी ” अभियान एवं ट्रैफिक नियमों पर आधारित क्यूआर कोड ट्रैफिक क्विज कराया गया।
अनुशासन, ट्रैफिक नियमों के पालन और क्विज स्कोर के आधार पर पुरस्कार वितरित किए गए। विशेष प्रतिभागिता एवं प्रमुख पुरस्कार महिला लीड राइडर नितिका मॉरिस ने महिला राइडर के रूप में रैली का नेतृत्व किया, जो आयोजन का अत्यंत प्रेरणादायक क्षण रहा।
स्काई टॉवर रेजिडेंसी द्वारा मुख्य पुरस्कार ; 5100 प्रथम पुरस्कार – शाहनवाज़ उद्दीन, 3100 द्वितीय पुरस्कार – अमन कश्यप , 2100 तृतीय पुरस्कार – रोहित बिरथरे, 1100 पुरस्कार – अमित शर्मा को दिया गया। विशेष हॉलिडे पैकेज पुरस्कार (श्रीनाथ ट्रेवल्स) ,मनाली पैकेज – प्रशांत शर्मा,शिमला पैकेज – अभिजीत सर्वश्रेष्ठ कपल राइडर पुरस्कार, सुशील एवं राधिका पारेचा ,राकेश एवं शिखा सिंह को दिया गया।

इस दौरान रॉयल इनफील्ड द्वारा 20 बाइकों को गुडीज़,अरोड़ा ऑप्टिकल द्वारा 5 प्रीमियम गॉगल,कुल 51 प्रतिभागियों को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के संचालन एवं आयोजन में अरुणिमा गर्ग, यश चावला, रेनू भारतीय, पूजा अग्रवाल,तथा रोटरी/रोटरैक्ट सदस्यों का विशेष योगदान रहा।रोटरी सचिव डॉ. मनीषा जैन, रोटरैक्ट अध्यक्ष शारवी रिछारिया और पूरी युवा टीम ने समर्पण के साथ आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया।
रोटेरियन राहुल रिछारिया ने कार्यक्रम के शुभारंभ पर सभी प्रतिभागियों को ट्रैफिक नियमों, अनुशासन, रैली की संरचना और पुरस्कार प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को अपने क्रमांक में सुव्यवस्थित रहने के निर्देश दिए। संचालन का दायित्व जैनुल आबदीन ने निभाया।अध्यक्ष डॉ. आकांक्षा रिछारिया ने धन्यवाद संदेश दिया ।
बुंदेलखंड कनेक्शन
