झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के झांसी के सदर विधायक रवि शर्मा ने सोमवार को कहा कि झांसी के प्राचीनतम मढ़िया महादेव को अवैध कब्जा मुक्त कराये जाने को लेकर 2007 में शुरू हुई भव्य शिव बारात इस वर्ष लगातार 19वीं बार महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जायेगी।
उन्होंने इस भव्य आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील झांसीवासियों से की।
इस आयोजन को लेकर पत्रकारों को जानकारी देते हुए सदर विधायक ने कहा कि मढ़िया महादेव का मंदिर प्राचीनतम मंदिर है जो न केवल झांसी की ऐतिहासिक धरोहर है बल्कि हिंदू आस्था का बड़ा केंद्र है। इस मंदिर की स्थापना 600 वर्ष पूर्व गोसाइयों ने करायी थी लेकिन बीते कालक्रम में मंदिर परिसर और आस पास के क्षेत्र में बस्ती का बसाव होने पर मंदिर परिसर पर अवैध कब्जे बढ गये । वर्ष 2007 से मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने के आंदोलन के रूप में शुरू हुई शिव बारात अब एक परंपरा बन गयी है। इसके बाद से महाशिवरात्रि पर्व पर महानगर में निकाली जाने वाली भव्य शिव बारात का समापन मढ़िया महादेव मंदिर में विधिवित पूजा अर्चना के साथ होता है।
उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर और आस पास के इलाके में बचे अतिक्रमण को हटाया जायेगा । मंदिर परिसर को पूरी तरह से कब्जा मुक्त कराकर कॉरिडोर का निर्माण कराया जायेगा और इसके लिए शासन स्तर से प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस साल भी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात का आयोजन किया जायेगा जो बडा बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर से शुरू होकर मालिन चौराहा , जवाहर चौक, मानिक चौक, सिंधी तिराहा, रानी महल, मिनर्वा चौराह ,सैंयर गेट होते हुए मढि़या महादेव के लिए जायेगी और मंदिर में ही बारात का समापन होगा। इस भव्य शिव बारात में युवाओं के साथ साथ झांसी के हर वर्ग के लोग जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी होती है। हर साल की भांति इस साल भी बारात में झांसीवासियों का हुजूम जुटेगा और सभी नाचते गाते मढ़िया महादेव मंदिर तक पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि मढ़िया महादेव का मंदिर वहीं चर्चित मंदिर है जिसको लेकर 2013 में गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ का रास्ता रोक दिया गया था। मंदिर को कब्जा मुक्त कराने और यहां मंदिर में जलाभिषेक के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे श्री योगी को पुलिस ने कानपुर में ही गिरफ्तार कर लिया था।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन