भव्य गंगा उत्सव

नदियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने को झांसी जनपद में हुआ भव्य गंगा उत्सव

//

झांसी। नदियों के प्रति आम जनता की जागरूकता बढ़ाने और नदियों को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ झांसी जनपद में आज भव्य गंगा उत्सव का आयोजन किया गया।

भव्य गंगा उत्सव

जनपद के विकासखंड बामौर के गांव नागर में छेंछ नदी घाट पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत गरौठा अध्यक्ष डॉ .अरुण कुमार मिश्रा ने की।

वन विभाग ,नमामि गंगे और जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष गरौठा डॉ. मिश्रा एवं प्रभागीय वन अधिकारी नीरज कुमार आर्य ने दीप प्रज्वलित किया और मां गंगा की आरती भी की।

भव्य गंगा उत्सव

इस अवसर पर सरकारी कन्या इंटर कॉलेज बरुआसागर एवं सूरज प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गंगा की स्वच्छता को सामाजिक दायित्व बताया और सभी से नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस दौरान नदी घाट हर हर गंगे के जय घोष से गुंजायमान रहा।

कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने गंगा महिमा पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी और गीतों के माध्यम से कलाकारों ने मां गंगा की स्वच्छता साफ सफाई और पर्यावरणीय संतुलन के महत्व को आमजन को बताया। कार्यक्रम में शामिल रहे जिला परियोजना अधिकारी आयुष रवींद्र भारती एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,अध्यापकगण तथा छात्र और छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय जन समुदाय ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वच्छता के संकल्प को आगे बढ़ने का प्रण भी लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल में तेज़ी से चल रहा है ओवरहेड वायर बदलने का कार्य

Next Story

छेड़छाड़ के मामले में दोषी को तीन वर्ष का कठोर कारावास , 10 हजार रुपए अर्थदण्ड

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।