झांसी । झांसी महानगर के वार्ड नंबर 41 में अयोध्या में भव्य मंदिर में प्रभुराम के बालरूप की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
वार्ड नंबर 41 के पार्षद रामजी यादव की अगुवाई में के के पुरी कालोनी में मुख्य आयोजन किया गया। लगभग पूरे वार्ड को राम के रंग में रंग दिया गया और रामधुन यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में आकर्षण का मुख्य बिंदु रामसिया के बालरूप रहे। रामभक्त यात्रा में रामसिया के बालरूप के पैर छूकर आर्शीवाद लेते नजर आये ,उस समय भाव कुछ ऐसा था कि मानो वह अयोध्या में प्रभुराम के बाल रूप के पैर छू रहे हों।
हर रामभक्त पूरे आयोजन के दौरान आह्लादित नजर आये । सभी भक्त रामयात्रा में रामधुनों पर नाचते गाते दिखायी दिये। यात्रा में युवाओं के साथ साथ बच्चों और महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया और भक्तों ने लड्डू तथा हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। इतना ही यात्रा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें रामभक्तों ने प्रसन्नचित्त प्रसाद को आनंद उठाया।
इस कार्यक्रम में आशीष उपाध्याय, राधा चरण दुबे, सोनकर जी, मोनू महाराज और गोलू महाराज सहित कई अन्य गणमान्यों ने भी हिस्सा लिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन