अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जालौन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन

/
जालौन 21 जून  । बुंदेलखंड के जनपद जालौन में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का  जनपद के समस्त तहसील, ब्लॉक व ग्रामों में भव्य आयोजन किया गया किया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम इंदिरा स्टेडियम में मुख्य अतिथि केंद्रीय सूक्ष्म उद्यम एवं मध्यम केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक ई राज राजा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए उपस्थित नागरिकों ने भी योग गुरु राम प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में योग कर उसकी महत्ता और संदेश को स्थापित करने का प्रयास किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
मुख्य अतिथि  भानु प्रताप वर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता है और संस्कृति का हिस्सा है आदिकाल से ऋषि-मुनियों ने योग का महत्व को बताने का प्रयास किया था, जब हम इस परंपरा से हटने लगे तो शरीर बीमार पड़ने लगा। उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा आज से 9 वर्ष पूर्व यूएन में उसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दर्जा दिलवाया गया।  देश को अग्रणी रखना है समाज को स्वस्थ रखना है तो प्राचीन परंपरा योग की तरफ जाना पड़ेगा, जब समाज पास होगा तभी देश मजबूत होगा, मजबूत समाज एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।  भारत का सौभाग्य है कि भारत ने योग को खोजा और आज पूरे विश्व पटल पर  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयास के बाद योग दिवस मनाया जा रहा है।  योग करने से मन बुद्धि और आत्मा तीनों का समन्वय होता है और हमारी दिनचर्या में शांति और सुकून रहता है।  प्रधानमंत्री जी को इस बात के लिए धन्यवाद अर्पित किया कि उन्होंने योग को संपूर्ण विश्व में स्थापित किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि सभी लोग करें योग रहें निरोग शरीर को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना है तो योग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग की पूर्णता इसी में है कि जीवभाव में पड़ा मनुष्य परमात्मा से जुड़कर अपनी निजी आत्मस्वरूप में स्थापित हो जाए, योग करना मतलब एकजुट करना या एकत्रित करना योग में आसन प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से हम मनुष्यों और शरीर के विभिन्न अंगों में सामंजस्य बनाना सीखते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर एक सप्ताह से लगातार 70 कैंप के माध्यम से 24 हजार लोगों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डॉ शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी आदि जिला स्तरीय अधिकारी सहित आम नागरिकों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग किया।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस:झांसीवासियों ने जमकर किया योग

Next Story

बीआईईटी में आउटसोर्सिंग से हो रही है श्रमिकों की भर्ती

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)