पानी वाली धर्मशाला

पानी वाली धर्मशाला पर किया गया भव्य आरती का आयोजन

/

झांसी 04 नवंबर ।  देश की सबसे महत्वपूर्ण नदियों में से एक और सनातन संस्कृति में सबसे पवित्र मानी जाने वाली  गंगा नदी को चार नवंबर 2008 में राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने उपलक्ष्य में झांसी की ऐतिहासिक पानी वाली धर्मशाला पर आज गंगा समग्र के निर्देशन में एक भव्य आरती का आयोजन किया गया।

पानी वाली धर्मशाला

   गंगा महोत्सव के तहत गंगा समग्र के प्रांत संयोजक राजेश जी के दिशानिर्देशन में सुबह सात बजे आयोजित इस भव्य आरती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप सरावगी ने कहा कि गंगा सम्रग जो कार्य पूरे प्रांत में कर रही है वो अतुलनीय है, इससे पूरे हिन्दू धर्म मे सनातन परंपरा को मानने की ऊर्जा उत्पन्न होती है। व्यापारी नेता श्री राघव वर्मा ने बताया कि गंगा आरती का कार्यक्रम इसी तरह से झांसी जिले में भव्य रूप से चलाया जाएगा जिससे सनातनियों में जागरूकता आए।

      गंगा समग्र (ललितपुर)के जिला संयोजक  राजेन्द्र अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को नदी, तालाब को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई।

     कार्यक्रम में  गंगा समग्र की प्रांत सहसंयोजिक गंगा सेविका अरुणा अग्रवाल ,आरती साहनी, गीता यादव,आभा यादव,माधवी, साधना अग्रवाल, नंदिनी लोहिया, शालनी, निधि कंचन, ज्योति वर्मा,संगीता गुप्ता,संगीता मिश्रा, रीता गुप्ता,विमला अग्रवाल, करुणा सरावगी, राखी अग्रवाल, प्रियंका सोनी,अमिता गुप्ता, सविता गुप्ता, लष्मी गुप्ता,रजनी अग्रवाल, विनीता गर्ग, अर्चना अग्रवाल, लाडो अग्रवाल, अंजली गुप्ता, उषा सेन, चंदा अरोरा, किरन कंचन, दीपशिखा मित्तल, प्रभा सहगल, राधिका गुप्ता, सरिता अग्रवाल, अंजू मोदी, दीप्ति गुप्ता, हेमा,किरण, नीतू, नेहा अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, खुश्बू आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भविष्य के लिए जल संरक्षण वैज्ञानिकों के लिए चुनौती : प्रो. इस्माइल

Next Story

महंगाई के सवाल पर रिजर्व बैंक धुन रहा है सिर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)