ओपीएस आन्दोलन

सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई के संकल्प के साथ पुरानी पेंशन बहाली क्रमिक अनशन समाप्त

/

झांसी 11 जनवरी । बुंदेलखंड के झांसी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मंच (एनजेसीए) के बैनर तले चार दिवसीय क्रमिक अनशन का आज समापन हुआ।

नार्थ सेण्ट्रल रेलवे मैन्स यूनियन, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ ही विभिन्न घटक दलों के सदस्य इस अनशन में बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

संयोजक डी के खरे ने बताया कि इन चार दिनों में कर्मचारियों का आक्रोश देखने को मिला है। यह अनशन व हड़ताल और भी बड़ा रूप लेगी। जब तक पुरानी पेन्शन बहाल नहीं हो जाती आन्दोलन रूकने वाला नहीं है।

सह संयोजक मंच प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक संघ जितेंद्र दीक्षित जी ने चेतावनी दी ” कर्मचारी सरकार से आर पार के मूड में हैं अगर बात न मानी तो हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।” बुंदेलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश महामंत्री देवेश शर्मा ने कहा कि अगर मांग न मानी तो रेल का चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे । हम सभी कर्मचारी क्योकि गूंगी बहरी सरकार बिना आंदोलन कुछ नहीं करने वाली है, इसलिए अगला कदम हमारा अत्यंत कठोर उठाना पड़ेगा।

वहीं संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया कि संयुक्त मंच ने क्रमबद्ध आन्दोलन की जो रूपरेखा बनाई है। उस पर चरणबद्ध तरीके से कार्य करते हुए संघर्ष को गति दी गई है। ओपीएस आन्दोलन ने इस बीच गति पकड़ी है और देश और प्रदेश की राजधानी से विरोध का बिगुल फूंकने का काम किया है।

सहसंयोजक अखिलेश मिश्रा ने कहा कि राज्यकर्मी और अध्यापक सरकार के रवैये से रुष्ट है। कर्मचारी अपने सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर है। डा अनिरुद्ध रावत ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात उसके लिए सरकार ने धोखे और फरेब से बनाई हुई नीति नेशनल पेन्शन स्कीम की जो व्यवस्था लागू की है। वह ठगी और शोषण के आधार पर बनी हुई है। कर्मचारियों को हूबहू पुरानी पेन्शन से इतर कुछ स्वीकार्य नहीं है।
सरकार अपनी लोककल्याण की परम्परा को छोड़कर पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बन गई है। ऐसे में कर्मचारियों के सम्मुख आन्दोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।इस हठधर्मिता के विरोध में तालाबन्दी भी करना पड़ी, तो कर्मचारी पीछे नहीं हटेगा।

एनसीआरएमयू के मण्डल सचिव अमर सिंह यादव ने कहा कि रेलवे कर्मचारी इस आन्दोलन को अन्तिम छोर तक ले जाने में पीछे नहीं हटेंगे और संघर्ष के बल पर अपनी मांग की पूर्ति कराएंगे।

इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता अब्दुल नोमान,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुशवाहा, संयुक्त मंत्री शिवकुमार पाराशर, बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष मृत्युञ्जय सिंह, मंत्री देवेश शर्मा, ज़िलाध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध रावत, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मण्डल अध्यक्ष इंजी. आर सी पस्तोर, जिला मंत्री भगवानदास कुशवाहा, एनसीआरएमयू के कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह, संयुक्त सचिव निर्मल सिंह संधू,  उपाध्यक्ष सुनील पाल, उमेश बबेले, भारत भूषण राय, अकील अहमद खान, प्रियम्व्दा मिश्रा, छाया निरंजन, तबस्सुम जहां, मंजू बाला,छिद्दू खान, नजीर खान, अनुज शुक्ला, मुकेश वर्मा,पुष्पेन्द्र तिवारी, रविन्द्र प्रकाश, एजाज अहमद अज्जू, जितेन्द्र त्रिपाठी, अफजल खान, राजीव आर्य, विपिन सिंह, मोहित मिश्रा, संजीव अरजरिया, पुष्पेन्द्र रिछारिया, उमेश पाराशर अरुण गुप्ता धर्मेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित रहे संचालन जसवंत सिन व देवेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया आभार संयोजक डी के खरे ने व्यक्त किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी का नेहरू युवा केंद्र धूमधाम से मनायेगा राष्ट्रीय युवा दिवस

Next Story

झांसी जिला अस्पताल ने की किडनी मरीजो के लिए बड़ी पहल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)