झांसी 11 दिसंबर । उत्तर प्रदेश में झांसी के मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय सीनियर महिला प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को खेले गये लीग मैचाों में गोरखपुर, मेरठ, आजमगढ और सहारनपुर की टीमों ने जीत दर्ज की।
वर्ष 2022-23 में खेल निदेशालय,उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झॉसी के तत्वाधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर, आयोजित की गयी राज्य स्तरीय सीनियर महिला प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीष जफ़ीर अहमद उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को बुके भेटकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया।
आज खेले गये मैचो के परिणाम;
गोरखपुर व अयोध्या के मध्य खेले गये मैच में गोरखपुर की टीम 7-0 गोल से विजयी रही। विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक सुनीता कुमारी, वन्दना पटेल व पुष्पांजलि ने 03-03 गोल किये।
आजमगढ़ व अलीगढ़ के मध्य खेले गये मैच में आजमगढ़ 2-0 गोल से विजयी रही। विजेता टीम की ओर से दोनों ही गोल दिव्यांशी सिंह ने किये।
मेरठ व वाराणसी के मध्य हुये मैच में मेरठ 4-0 गोल से विजयी रही। विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक 02 गोल मानसी एवं गुनगुन व काजल ने 01-01 गोल किये।
सहारनपुर व मिर्जापुर के मध्य हुये मैच में सहारनपुर की टीम 3-0 गोल से विजयी रही। विजेता टीम की ओर से आरती, वैशाली व सना ने 01-01 गोल किये।
देवीपाटन की टीम के न आने के कारण आगरा टीम को वॉक ओवर दिया गया।
प्रयागराज व बस्ती के मध्य खेले गये मैच में दोनों ही टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रही। प्रयागराज की ओर से सैल तिवारी व बस्ती की ओर से सोनिया ने गोल किये। सहारनपुर व कानपुर के मध्य खेले गये मैच में सहारनपुर की टीम 3-0 गोल से विजयी रही। विजेता टीम की ओर सना ने तीनों गोल किये।
आजमगढ़ व गोरखपुर के मध्य खेले गये मैच में आजमगढ़ की टीम 6-0 गोल से विजयी रही। विजेता टीम की ओर से पूर्णिमा यादव, सुनीता कुमारी व पुष्पांजलि ने 02-02 गोल किये।
मैचों के निर्णायक के रूप में संतोष सिंह लखनऊ, ताजमुल्ल एच.जैदी मेरठ, रश्मि सिंह बलरामपुर, रूपेन्द्र सिंह , जावेद खांन और सैय्यद अली झांसी से, मधु आगरा तथा गौतम मिर्जापुर रहे।
प्रतियोगिता प्रभारी राजेश कुमार सोनकर, उप क्रीड़ा अधिकारी रहे।
दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को खेले जाने वाले मैचों का विवरण इस प्रकार हैंः-
प्रातः 08ः00 बजे वाराणसी बनाम मिर्ज़ापुर
प्रातः 09ः00 बजे कानपुर बनाम मेरठ
प्रातः 10ः00 बजे गोरखपुर बनाम मुरादाबाद
प्रातः 11ः00 बजे आजमगढ़ बनाम अयोध्याजी
अपरान्ह् 12ः00 बजे लखनऊ बनाम बरेली
अपरान्ह् 01ः30 बजे झॉसी बनाम चित्रकूटधाम’बॉदा’
अपरान्ह् 02ः30 बजे मिर्ज़ापुर बनाम कानपुर
अपरान्ह् 03ः30 बजे मुरादाबाद बनाम अलीगढ़
इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर व सुनील कुमार, संजीव सरावगी अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, संजय गौतम प्रतियोगिता निदेशक हॉकी उ0प्र0, वरिष्ठ क्रिकेटर ब्रजेन्द्र यादव, विकास वैंध्या जिम ट्रेनर आदि उपस्थित रहे। उक्त के तारतम्य में जूनियर हॉकी भारतीय टीम के सदस्य रहे ऋषभ आनन्द द्वारा कानपुर व सहारनपुर के मध्य खेले गये मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता के दौरान हुई शोक सभा में टैक्निकल कमेटी की सदस्या सुनीता तिवारी की माताजी का आकस्मिक निधन हो जाने पर समस्त सदस्यों/निर्णायकों/खिलाड़ियों व उपस्थित जनसमूह ने 02 मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
वैभव सिंह