झांसी परिक्षेत्र में होने जा रही है पावरलूम बुनकरों के लिए 10 सोलर प्लांट की स्थापना
झांसी 02 जनवरी ।बुंदेलखंड के बुनकरों के लिए प्रदेश सरकार एक बड़ी सौगात लेकर आयी है। झांसी परिक्षेत्र (झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा) के पावरलूम बुनकरों के लिए 10 सोलर प्लांट लगाये जायेंगे।

हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग झांसी परिक्षेत्र झांसी की ओर से इसके लिए बुनकरों से आवदेन मांगे गये है। डॉ़ उत्तीर्ण वीर सिंह परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग झांसी परिक्षेत्र ने इस संबंध में सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि झांसी परिक्षेत्र अन्तर्गत (जनपद झांसी ,जालौन , ललितपुर, हमीरपुर, महोबा) के समस्त पावरलूम बुनकर बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना के अन्तर्गत इस परिक्षेत्र के लिए 10 का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना पावरलूम संचालन के लिए सौर ऊर्जा सम्बन्धी सोलर प्लान्ट की स्थापना होने से पावरलूम बुनकरों को अबाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। प्रदेश सरकार का उद्देश्य इस योजना के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग कर अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर बुनकरों की आर्थिक स्थिति सुदृढ करना है।
इस योजना के लिए पावरलूम की इकाई या समिति या एसएसआई यूनिट या व्यक्तिगत बुनकर पात्र है।
योजना का लाभ लेने के लिए क्या जरूरी है:
बुनकर की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो तथा वस्त्र उत्पादन में कार्यरत हो, उसके पास बुनकर परिचय पत्र अथवा विद्युत विभाग द्वारा जारी विद्युत कनेक्शन का प्रमाण हो, उसके पास आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त वोटर कार्ड हो । उसके पास सौर ऊर्जा सयंत्र लगाने के लिए उपयुक्त स्थान / छत उपलब्ध हो तथा उसके पास योजना अन्तर्गत बुनकर अंश लगाने में सक्षम हो।
योजना में आरक्षण के आधार किसको कितना फायदा:
योजना अन्तर्गत सामान्य जाति के पावरलूम बुनकर के लिए सरकार का अंश 50 प्रतिशत तथा लाभार्थी अंश 50 प्रतिशत है तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के पावरलूम बुनकर के लिए सरकार का अंश 75 प्रतिशत तथा लाभार्थी 25 प्रतिशत निर्धारित है।
सोलर प्लांट की होगी कितनी क्षमता:
सोलर प्लान्ट की क्षमता व लागत 05 किलो वाट (लीथियम बैटरी के साथ) 8.71 लाख, 06 किलो वाट (लीथियम बैटरी के साथ) 10:46 लाख, 08 किलो वाट (लीथियम बैटरी के साथ) 13.95 लाख, 10 किलो वाट (लीथियम बैटरी के साथ) 17.44 लाख, 12 किलो वाट (लीथियम बैटरी के साथ) 20:22 लाख, 15 किलो वाट (लीथियम बैटरी के साथ) 25.27 लाख, 20 किलो वाट (लीथियम बैटरी के साथ) 33.70 लाख तथा 25 किलो बाट (लीथियम बैटरी के साथ) 42.12 लाख ।
डॉ़ सिंह ने बताया कि इच्छुक बुनकर अपना आवेदन पत्र या प्रस्ताव के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग झांसी परिक्षेत्र झांसी में सम्पर्क करें । शीघ्र आवेदन पत्र समस्त औपचारिकता सहित इस परिक्षेत्रीय कार्यालय 198, सी़ पी़ मिशन कम्पाउन्ड, जल संस्थान झांसी के कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक जमा कर सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये अशोक कुमार कनिष्ठ सहायक मो़ नंबर 9956146299 तथा सच्चिदानन्द पाण्डेय, पावरलूम निरीक्षक मो़ नंबर 8957466695 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
वैभव सिंह
