उज्जवला योजना

उज्जवला योजना लाभार्थियों के लिए खुशखबरी: फ्री गैस सिंलेंडर रीफिलिंग की बढ़ायी गयी समय सीमा

झांसी 04 फरवरी। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर रीफिलिंग का  लाभ अब ज्यादा समय तक मिल पायेगा।

इस योजना के जो लाभार्थी नवंबर -दिसंबर 2023 के बीच इस फ्री रीफिलिंग सुविधा का लाभ नहीं ले पाये हैं वह अब 15 फरवरी 2024 तक फ्री सिलेंडर रीफिलिंग करा पायेंगे।

शासन द्वारा प्रथम चरण के अन्तर्गत निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल वितरण हेतु निर्धारित अवधि माह नवम्बर-दिसम्बर, 2023 को बढ़ाकर 15-02-2024 तक बढ़ा दिया है। इस प्रकार लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।

इस कारण से उज्जवला लाभार्थी उक्त योजना के लाभ से आच्छादित हो सकेंगे एवं अपना आधार प्रमाणन कराने के उपरांत निःशुल्क रिफिल का लाभ प्राप्त कर सकेंगें ।लाभार्थियों द्वारा किसी भी एलपीजी गैस वितरक के यहां अपना आधार प्रमाणन सुगमता से कराया जा सकता है।

प्रथम चरण के लाभार्थियों को माह नवम्बर, 2023 से 15 फरवरी 2024 तक निःशुल्क सिलेंडर रिफिल वितरण योजना का लाभ दिया जाएगा एवं द्वितीय चरण में लाभार्थियों को पूर्ववत माह जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेंडर रिफिल प्रदान किया जायेगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एएलएस कार्यशाला में भाग लेना बालरोग विशेषज्ञों के लिए बेहद जरूरी:डॉ. ओम शंकर चौरसिया

Next Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रो. राजेश पाण्डेय फेलो आफ इंडियन फाइटोलॉजिकल सोसाइटी से सम्मानित

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)